ड्राई स्किन से मिलेगी राहत, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

ड्राई स्किन अक्सर चेहरे की चमक को फीका कर देता है. ऐसे में चेहरे की त्वचा छील जाती है. इनको दूर करने के कुछ घरेलू नुस्खों से काफी काम आ सकते हैं.

ड्राई स्किन से मिलेगी राहत, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

ड्राई स्किन

ड्राई स्किन अक्सर चेहरे की चमक को फीका कर देता है. ऐसे में चेहरे की त्वचा छील जाती है. इनको दूर करने के कुछ घरेलू नुस्खों से काफी काम आ सकते हैं.

केला
ड्राई स्किन को दूर करने के लिए केले को मैश करके साफ चेहरे पर लगाएं. थोड़ी देर बाद चेहरे को सादे पानी से धोलें. इससे चेहरा काफी साफ हो जाएगा.

शहद 
चेहरे के डेड सेल्स निकालने के लिए शहद का इस्तेमाल फेस स्क्रब बनाने में किया जा सकता है. फेस स्क्रब बनाने के लिए नमक, चीनी पाउडर के साथ, आधा चमच नींबू का रस और एक चमच शहद लें. इसको मिलाएं और चहरे पर लगा लें. इससे डेड स्किन सेल्स निकल जाएंगे. 
 

अंडा 
अंडा त्वचा को आवश्यक प्रोटीन देता है. इसके अलावा अंडे के पैक को लगाने से चेहरी का रूखा पन ठीक हो जाता है. 

ग्‍लिसरीन
कच्चे दूध में 2-4 बूंदें ग्लिसरीन मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इससे त्वचा कोमल हो जाती है.

जैतून तेल
त्वचा पर रोजाना जैतून तेल की मसाज करने से त्वचा की झुर्रियां समाप्त हो जाती हैं. इसके अलावा त्वचा में चमक बनी रहती है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com