विज्ञापन

फरवरी में जन्में बच्चे का नाम रखने के लिए यहां देखें पूरी लिस्ट

Febuary Born Kids name: यहां फरवरी में जन्मे बच्चों के लिए 10 ऐसे नाम दिए गए हैं जो सोच-समझकर चुने गए, मीनिंगफुल और इस महीने के लिए बेहद उपयुक्त हैं. तो अगर आपके भी बच्चे का जन्म फरवरी माह में हुआ है और उसके लिए किसी मीनिंगफुल नाम की तलाश मे हैं तो ये नाम आपके काम आ सकते हैं. 

फरवरी में जन्में बच्चे का नाम रखने के लिए यहां देखें पूरी लिस्ट
फरवरी में जन्में बच्चों का नामों की पूरी लिस्ट.

Febuary Born Kids Name: फरवरी में जन्म लेने वाले बच्चे अक्सर शांत लेकिन मजबूत स्वभाव के होते हैं. यह महीना बदलाव, उम्मीद और नई शुरुआत का प्रतीक माना जाता है. साल 2026 में फरवरी देर की सर्दी और शुरुआती वसंत की ऊर्जा भी अपने साथ लाता है. ऐसे में कई माता-पिता ऐसे नाम पसंद करते हैं जो गर्मजोशी, सुकून और अंदरूनी ताकत को दर्शाएं. यहां फरवरी में जन्मे बच्चों के लिए 10 ऐसे नाम दिए गए हैं जो सोच-समझकर चुने गए, मीनिंगफुल और इस महीने के लिए बेहद उपयुक्त हैं. तो अगर आपके भी बच्चे का जन्म फरवरी माह में हुआ है और उसके लिए किसी मीनिंगफुल नाम की तलाश मे हैं तो ये नाम आपके काम आ सकते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

इरा (Ira)

इरा का अर्थ संस्कृत में “पृथ्वी” होता है. यह नाम छोटा, कोमल और साथ ही मजबूत है. यह फरवरी के शांत माहौल की तरह स्थिरता और देखभाल का भाव दिखाता है. जिन माता-पिता को सादे लेकिन गहरे अर्थ वाले आधुनिक नाम पसंद हैं, उनके लिए यह अच्छा ऑप्शन है.

अन्वी (Anvi)

अन्वी का संबंध देवी लक्ष्मी से माना जाता है और इसका अर्थ है “लोगों को जोड़ने वाली.” यह नाम सुनने में लेटेस्ट है लेकिन अपनी परंपराओं से भी जुड़ा हुआ लगता है. इसमें दयालुता और संतुलन का भाव है, जो हर माता-पिता अपने बच्चे में देखना चाहते हैं.

मेहर (Meher)

मेहर का मतलब “कृपा” या “आशीर्वाद” होता है. यह नाम सॉफ्ट और इमोशनल है, लेकिन इसके साथ एक आत्मविश्वासी एहसास भी जुड़ा है. प्यार और अपनापन से जुड़े महीने में जन्मे बच्चे के लिए यह नाम खूब जंचता है.

सैशा (Saisha)

सैशा का अर्थ है “अर्थपूर्ण जीवन.” यह नाम उद्देश्य और शांत विकास को दर्शाता है. इसकी ध्वनि भले ही नरम हो, लेकिन इसका संदेश गहरा और सोचने पर मजबूर करने वाला है.

वान्या (Vanya)

वान्या का मतलब “ईश्वर का कृपालु उपहार” होता है. यह नाम शांत और सलीकेदार महसूस होता है. अलग-अलग भाषाओं और क्षेत्रों में भी यह आसानी से अपनाया जा सकता है, जो इसकी खासियत है.

आरव (Aarav)

आरव का अर्थ है “शांत”. यह नाम फरवरी में जन्मे बच्चों के सौम्य स्वभाव से मेल खाता है. यह आधुनिक लगता है, लेकिन इसकी सांस्कृतिक जड़ें भी मजबूत हैं.

रेयांश (Reyansh)

रेयांश का मतलब है “सूर्य का एक अंश.” यह नाम गर्माहट और अंदरूनी रोशनी का संकेत देता है. ठंडे मौसम में जन्मे बच्चे के लिए इसका अर्थ और भी सुकून देने वाला लगता है.

कबीर (Kabir)

कबीर का अर्थ है “महान” या “शक्तिशाली.” यह नाम काफी समय से प्रचलन में है, लेकिन आज भी इसकी गहराई बरकरार है. यह उस ताकत को दर्शाता है जो चुपचाप बढ़ती है.

ईशान (Ishaan)

ईशान भगवान शिव से जुड़ा नाम है और इसका अर्थ “दिशा देने वाला” भी होता है. इसमें बुद्धिमत्ता और शांत नेतृत्व का भाव है. आध्यात्मिक गहराई पसंद करने वाले माता-पिता के लिए यह नाम उपयुक्त है.

अद्विक (Advik)

अद्विक का मतलब है “अद्वितीय” या “अनूठा.” यह नाम अलग पहचान और आत्मविश्वास को दर्शाता है. नया और सोच-समझकर रखा गया यह नाम आज के दौर के माता-पिता को खास तौर पर पसंद आ सकता है.

History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com