विज्ञापन
This Article is From May 10, 2022

Fatima Sana Shaikh की ग्रीन स्किवन साड़ी है खूबसूरत, आप भी पार्टी में कर सकती हैं ट्राई

Bollywood fashion: फातिमा सना शेख की ग्रीन साड़ी वाली (Saree look) फोटो इंटरनेट पर खूब पसंद की जा रही है. तो चलिए देखते हैं सना शेख की अब तक के खूबसूरत लुक.

Fatima Sana Shaikh की ग्रीन स्किवन साड़ी है खूबसूरत, आप भी पार्टी में कर सकती हैं ट्राई
Fatima Sana Sheikh की ग्रीन साड़ी पार्टी के लिए है बेस्ट.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फातिमा सना शेख की फ्लोरल ड्रेस है बहुत खूबसूरत.
ग्रीन साड़ी पार्टी के लिए है बेस्ट.
क्रॉप टॉप भी है समर लुक के लिए बेस्ट.

Celebrity look: बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh ) की एक्टिंग की बात कर ली जाए चाहे उनके स्टाइल स्टेटमेंट की दोनों में वह एक्सपर्ट हैं. सना  हर लुक में बहुत ही खूबसूरत और एलिगेंट लगती हैं. फातिमा अपनी सुंदर और स्टाइलिश फोटोज इंस्टाग्राम पर साझा करती रहती हैं. जिसको देख फैंस सना की तारीफ किए बगैर नहीं रह पाते. अभी हाल की उनकी ग्रीन साड़ी (Saree look) में फोटो इंटरनेट पर खूब पसंद की जा रही है. तो चलिए देखते हैं सना शेख की कुछ खूबसूरत फोटो.

ग्रीन साड़ी

फातिमा इस लुक में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. यह साड़ी फेमस डिजाइनर नीता लुल्ला ने डिजाइन की है. इसमें फातिमा ने ग्रीन सिक्वेन साड़ी के साथ स्पेगेटी ब्लाउज को कैरी किया है. और बालों को पोनीटेल लुक दिया है.

कॉर्ड सेट

इस लुक में सना बहुत सुंदर लग रही हैं. इसमें सना ने फ्रंट जिप वाला क्रॉप टॉप पहना है और इसके साथ अबस्ट्रॅक्ट पैंट को पेअर किया हुआ है. साथ ही आंखों पर ब्लैक गॉगल चढ़ाया है. इस लुक को गर्मा में अपनाया जा सकता है. इस आउटफिट को निखिल थम्पी ने डिजाइन किया है.

क्लासिक मोनोक्रोमेटिक लुक

अभी हाल ही में सना ने क्लासिक फोटोशूट करवाया था जिसमें उन्होंने स्लिप ड्रेस पहना था वाइन कलर का. इस आउटफिट की स्लीव्स स्ट्रैपी है और नेकलाइन प्लंजिंग. इसके साथ सना ने ग्लैम मेकअप किया है जिसमें उन्होंने होंठों को रेड लिपस्टिक से सजाया है.

फ्लोरल समर ड्रेस

फातिमा सना शेख की फ्लोरल ड्रेस गर्मियों के लिए बेस्ट है. यह एक वन शोल्डर ट्यूब ड्रेस है. पूरी ड्रेस पर पीले, सफेद, ऑरेंज, पिंक और रेड कलर के फूल बने हुए हैं. इसके साथ उन्होंने कानों में स्टड पहन रखा है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


तैमूर ताइक्वांडो की ड्रेस में मां करीना और पापा सैफ के साथ आए नजर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com