इस वक्त दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) फैला हुआ है. हालांकि, मुश्किल वक्त में खुद को सकारात्मक रखने के लिए और घरों में रहते हुए अपना मनोरंजन करने के लिए लोग अलग-अलग तरकीबें निकाल रहे हैं. इसी बीच सिंगर फाल्गुनी पाठक का नाम भी इन लोगों में शामिल हो गया है.
दरअसल, फाल्गुनी पाठक ने अपने पड़ोसियों के लिए बालकनी कॉन्सर्ट का आयोजन किया. फाल्गुनी पाठक के परफॉर्मेंस का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस क्लिप में नवरात्री क्वीन 1971 में रिलीज हुई फिल्म 'आनंद' का गाना ''कहीं दूर जब दिन ढल जाए'' गाते हुए नजर आ रही हैं.
वीडियो को ट्विटर पर दिनेष जोशी नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में शख्स ने लिखा, ''जब आपकी पड़ोसी डांडिया क्वीन फाल्गुनी पाठक हों तो आपको और किस चीज की जरूरत है. मैं उम्मीद करता हूं कि आप सभी को फाल्गुनी पाठक की आवाज में यह गाना पसंद आएगा.''
What more do you need when you have a neighbour like Dandiya queen Falguni Pathak @FalguniPathak12 .. Am sure they all must have loved to hear this song from her.. Very soothing.. pic.twitter.com/YKk6yu3QfD
— Dinesh Joshi. (@dineshjoshi70) May 6, 2020
सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और अलग-अलग कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ''मनमोहक'' तो दूसरे ने लिखा, ''खूबसूरत...'' वहीं तीसरे ने लिखा, ''क्या राग है.''
Wow...
— GujjuMind (@Stronginside81) May 6, 2020
Beautifully rendered .. what a melody
— IamAparna (@IAmAparnaDesai) May 6, 2020
Wowww. That takes me down into the memory lane. Big fan!
— Gigglygoonj (@Gigglygoonj) May 6, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं