Health Benefits of Guava Fruit and Leaves: अमरूद में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसका सेवन हर व्यक्ति को करना चाहिए. अमरूद एक मौसमी फल है, इसमें प्रोटीन, कार्ब्स, शुगर, मैग्नीशियम, विटामिन-सी मिलता है एक्सपर्ट कहते हैं कि अमरूद का सेवन करने से ब्लड शुगर कंट्रोल किया जा सकता है (Health Benefits of Guava Fruit) और यह हार्ट को भी हेल्दी रखता है. इसके अलावा अगर आप अमरूद खाते हैं तो इससे आपकी (Guava leaves Benefits) इम्यूनिटी भी मजबूत होगी. यह एंटीऑक्सीडेंट का बेहतरीन सोर्स है. हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि अमरूद खाने से यूरिक एसिड बढ़ सकता है, (Does Guava increase uric acid) तो क्या सच में ऐसा होता है या यह महज एक भ्रम है.
आपकी उम्र के अनुसार कब तक सोना है बेहतर और कितने बजे तक उठ जागना चाहिए, जानिए क्या कहती है NIH की रिसर्च
क्या अमरूद खाने से यूरिक एसिड बढ़ जाता है | Does eating guava increase uric acid
एक्सपर्ट कहते हैं कि अमरूद खाने से यूरिक एसिड नहीं बढ़ता है, बल्कि इसके उलट इसमें पोलिफेनल पाया जाता है इसके अलावा यह एंटीऑक्सीडेंट और फ्लेवेनॉएड का सोर्स है. यह यूरिक एसिड को कम करता है. अमरूद खाने से ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम किया जा सकता है. सिर्फ अमरूद ही नहीं बल्कि इसके पत्ते से बना एक्सट्रैक्ट भी हमारी हेल्थ खासकर लीवर के लिए बहुत लाभकारी है.
अमरूद खाने के क्या हैं फायदे | What are the benefits of eating guava
वेट मैनेजमेंट ठीक रहता है : अगर आप अमरूद का सेवन करते हैं, तो इसकी वजह से लंबे समय तक आपको भूख नहीं लगती है. अमरूद एक लो कैलोरी वाला फल है, इससे बॉडी को वेट मेंटेन करने में मदद मिल सकती है.
पाचन क्षमता में होता है सुधार : अमरूद में फाइबर पाया जाता है. फाइबर के सेवन से पाचन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं. अगर आप अक्सर पेट से जुड़ी समस्या से परेशान रहते हैं तो आपको अमरूद का सेवन निश्चित ही करना चाहिए. इससे आपकी सेहत में न सिर्फ सुधार होगा, बल्कि आपकी पाचन क्रिया भी ठीक करेगी.
त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद : अमरूद में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद होते हैं. इसमें विटामिन ए होता है, जो आंखों के लिए फायदेमंद होता है. इसके अलावा अमरूद में पाया जाने वाला कैल्शियम हड्डियों के लिए लाभकारी होता है.
अस्वीकरण : सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं