
Eid Mehndi Design: ईद का त्योहार करीब आते ही तैयारियों की धूम शुरू हो जाती है. लोग हफ्तों पहले से ही नए कपड़े और खूबसूरत साज-सज्जा का सामान खरीदना शुरू कर देते हैं. खासकर महिलाएं ईद के मौके पर सबसे सुंदर दिखने का हर मुमकिन प्रयास करती हैं. इसके लिए वे जमकर शॉपिंग करती हैं. इसके अलावा इस मुबारक मौके पर महिलाएं और लड़कियां अपने हाथों पर महंदी लगवाना भी पसंद करती हैं. ऐसे में अगर आप भी इस ईद पर अपने हाथों को सजाने के लिए नए और लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन खोज रही हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ही चुनिंदा ईद स्पेशल मेहंदी डिजाइन की तस्वीरें लेकर आए हैं, जिन्हें आप अभी से सेव कर सकती हैं. आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
अरेबिक मेहंदी डिजाइनअगर आपको सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक चाहिए, तो अरेबिक मेहंदी डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा. ये डिजाइन जल्दी लग जाते हैं और दिखने में बेहद स्टाइलिश भी लगते हैं.
ट्रेडिशनल फुल हैंड मेहंदीअगर आप फुल हैंड मेहंदी डिजाइन लगवाना चाहती हैं, तो इन डिजाइन्स को चुन सकती हैं. इसमें बारीक और डिटेल्ड पैटर्न होते हैं.
क्या बासी लार लगाने से सच में ठीक हो जाते हैं Pimples? जान लें कितना अच्छा है दादी-नानी का ये नुस्खा
गोल टिक्की स्टाइल मेहंदीअगर आप क्लासिक और ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं, तो गोल टिक्की वाली मेहंदी ट्राई कर सकती हैं. इस डिजाइन में हथेली के बीच एक गोल टिक्की बनाई जाती है और उसके चारों ओर खूबसूरत पैटर्न उकेरे जाते हैं. यह ईद के लिए एक सिंपल और एलिगेंट ऑप्शन है.
मीनिमलिस्टिक मेहंदी
अगर आपको हल्के और स्टाइलिश डिजाइन पसंद हैं, तो आप इस तरह के मीनिमलिस्टिक मेहंदी डिजाइन हाथों में लगवा सकती हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं