Egg Face Pack Benefits : कई सारे पोषक तत्वों और प्रोटीन से भरपूर अंडा यानी एग हमारी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है, इसलिए तो कहा जाता है संडे हो या मंडे रोज खाएं अंडे. साथ ही बालों के लिए भी अंडा काफी असरदार होता है, ये आपके हेयर को शाइनी और सॉफ्ट बना देता है, लेकिन क्या आपको पता है कि बालों के साथ ही स्किन के लिए भी अंडा बड़ा ही फायदेमंद है, जी हां आपकी सुंदरता को बढ़ाने में अंडा आपकी मदद कर सकता है.
अंडे में मौजूद पोषक तत्व हमारे स्किन को नई एनर्जी देते हैं. अंडे को फेस मास्क या पैक के तौर पर लगाने से ये त्वचा से संबंधित कई परेशानियों को दूर करता है और स्किन को चमकदार बनाता है. झुर्रियां, पिंपल्स, फाइन लाइन्स, ब्लैकहैड्स और स्पॉट्स जैसी समस्याओं को खत्म करने में अंडा आपकी हेल्प कर सकता है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि अंडे से किस तरह फेस पैक तैयार कर आप अपनी स्किन को एक नई ऊर्जा दे सकती हैं.
चेहरे पर अंडा लगाने के फायदे
- अंडे में कई सारे विटामिन के साथ ही साथ मिनरल्स, प्रोटीन और फैटी एसिड भी मिलते हैं. ये डैमेज स्किन की मरम्मत कर इसे फिर से जवां बनाते हैं.
- फेस के अनवांटेड हेयर को हटाने में भी अंडा असरदार है.
- अंडे का सफेद वाला हिस्सा स्किन को टाइट और टोन करने में हेल्प करता है.
- अंडे के व्हाइट पार्ट में एल्बुमिन नाम का प्रोटीन मिलता है जो स्किन की सतह पर बड़े पोर्स को छोटा करके स्किन को चमकदार बना देता है.
अनवांटेड हेयर के लिए अंडे का फेस पैक
सामग्री
अंडे की सफेदी-1
पैक बनाने और लगाने का तरीका
- फेस पर आए अनचाहे बालों से परेशान हैं तो अंडे की सफेदी की हेल्प से आप प्राकृतिक तरीके से इससे छुटकारा पा सकती हैं.
- इस फेस पैक के लिए आप अंडे के व्हाइट पार्ट को छोटे से कटोरे में लेकर अच्छे से फेंटें.
- अब इसे ब्रथ की हेल्प से पूरे चेहरे पर फैला लें, जैसे कि पैक लगाया जाता है.
- अब टिशू पेपर का टुकड़ा लेकर उस पर ब्रश से अंडा लगा लें और इसे अपने फेस पर चिपका लें.
- जब ये पूरी तरह से सूख जाए तो धीरे-धीरे करके इसे हटाएं
- इस प्रोसेस से चेहरे से अनचाहे बाल हट जाएंगे.
झुर्रियों के लिए अंडे का फेस पैक
अगर आप चेहरे पर आती झुर्रियों से परेशान हैं तो आप अंडे का एंटी-एजिंग पैक ट्राई करें, ये एक प्राकृतिक इलाज है.
सामग्री
- चावल का पाउडर- 2 चम्मच
- बादाम पाउडर- 1 चम्मच
- अंडे की जर्दी- 1
- नींबू का रस- कुछ बूंदें
पैक बनाने और लगाने का तरीका
अंडे की जर्दी, चावल का पाउडर, बादाम पाउडर और नींबू का रस एक साथ मिलाकर फेस पैक तैयार करें.
इसे फेस पर लगा लें और सूखने तक छोड़ दें. सूख जाने पर इसे धो लें. रेगुलर इसे इस्तेमाल करती हैं तो आपको असर दिखने लगेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं