Home Remedies: कॉकरोच को देखकर न केवल घिन आती है बल्कि ये एक ऐसा जीव है जो अपने साथ कई बीमारियों को भी लेकर आता है. जगह-जगह डिब्बों के नीचे, सिंक के पास और रसोई में ये सबसे ज्यादा नजर आते हैं. इतना ही नहीं अगर एक बार कॉकरोच घर में आ जाएं तो अपनी पूरी की पूरी बस्ती ही बसा लेते हैं. ऐसे में जरूरी है कि घर में कॉकरोचों की संख्या बढ़े इससे पहले ही इन्हें नियंत्रित कर लिया जाए. यहां हम आपको कुछ ऐसे आसान घरेलू उपाय बता रहे हैं जिन्हें आजमाकर आप कॉकरोचों (Cockroaches) के आतंक से मुक्ति पा सकते हैं. आइये जानते हैं क्या हैं ये उपाय.
कॉकरोच से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय | Home Remedies to Get Rid of Cockroach
खाने की खुशबू और जायका बढ़ाने वाला तेजपत्ता कॉकरोचों से मुक्ति पाने का भी एक अनोखा उपाय है. दरअसल कॉकरोच को इसकी गंध बर्दाश्त नहीं होती, लिहाजा घर के जिस भी हिस्से में कॉकरोच हो वहां तेजपत्ते को मसलकर डाल दें. कॉकरोच अपनेआप उस जगह से भाग जाएंगे.
मिट्टी का तेल (घासलेट) यानी केरोसिन की गंध भी काफी तेज होती है. कॉकरोच (Cockroach) इस गंध से भी काफी दूर भागते हैं. ऐसे में फर्श पर पोछा लगाने वाले पानी में थोड़ा सा मिट्टी का तेल डालकर पोछा लगाने से कॉकरोच नहीं आते. जिन स्थानों पर पोछा नहीं लगाया जा सकता वहां केरोसिन का स्प्रे भी किया जा सकता है.
लौंग (Clove) एक कमाल की आयुर्वेदिक औषधि है. दांत दर्द और सर्दी-जुकाम में इसका प्रयोग तो आप जानते ही होंगे, लेकिन कॉकरोच भगाने में भी ये काफी कारगर है. जिन अलमारियों, दराजों, रैक्स में कॉकरोच आते हैं वहां 4-5 लौंग के टुकड़े रख दें. कॉकरोच उधर का रुख कतई नहीं करेंगे.
बोरिक पाउडर को खाने से कॉकरोच मर जाते हैं. इसके लिए आटे में बोरिक पाउडर और चीनी मिलाकर इसकी गोलियां बनाकर उन जगहों पर रख दें जहां कॉकरोच आते हैं. लेकिन, ध्यान रहे ये सुनिश्चित हो कि छोटे बच्चे या पालतू जानवर इनके पास न आ सकें.
कॉकरोच आमतौर पर फर्नीचर की दरार, किचन सिंक, बाथरूम की जाली में रहते हैं और वहीं अंडे भी देते हैं. ऐसे में इन जगहों की सफाई का विशेष ध्यान रखें. जहां तक संभव हो दरारों को भर दें. सुनिश्चित करें की बाथरूम की जालियों से कॉकरोच घर में प्रवेश न कर सकें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
इंदौर में एक कलाकार ने कचरे को दिया स्क्रैप आर्ट का रूप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं