विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2019

अगर आ जाए भूकंप? तो अपनी जान बचाने के लिए करें ये काम

भूकंप में अगर मलबे में दब जाएं तो ज़्यादा हिले नहीं और धूल ना उड़ाएं. आपके आप-पास जो चीज़ मौजूद हो उसी से अपनी मौजूदगी जताएं. 

अगर आ जाए भूकंप? तो अपनी जान बचाने के लिए करें ये काम
भूकंप आने के दौरान क्या करें और क्या नहीं
नई दिल्ली:

भूकंप कहीं भी कभी आ सकता है. इस हड़बड़ में खुद को बचाने के लिए लोगों में अफरा-तफरी मच जाती है. लोग यहां वहां भागने लग जाते हैं. सामने जो भी मिलता है उससे खुद को और अपनों को बचाने की कोशिश करते हैं. ऐसे में जानमाल की हानि ज्यादा होती है. इस समय में आप खुद को बचा पाएं इसीलिए यहां 15 टिप्स दिए जा रहे हैं कि आपको भूकंप के दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं. 

किसी को अचानक आ जाए हार्ट अटैक, तो करें ये एक काम

भूकंप आने पर क्या करें
1. अगर भूकंप के वक्त आप घर में हो तो फर्श पर बैठ जाएं.
2. घर में किसी मजबूत टेबल या फर्नीचर के नीचे बैठकर हाथ से सिर और चेहरे को ढकें.
3. भूकंप के झटके आने तक घर के अंदर ही रहें और झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें.
4. अगर रात में भूकंप आया है और आप बिस्तर पर लेटे हैं हैं तो लेटे रहें, तकिए से सिर ढक लें.  
5. अगर आप भूकंप के दौरान मलबे के नीचे दब जाएं तो किसी रुमाल या कपड़े से मुंह को ढंके.
6. मलबे के नीचे खुद की मौजूदगी को जताने के लिए पाइप या दीवार को ठकठकाते रहें, ताकि बचाव दल आपको तलाश सके.    
7. अगर आपके पास कुछ ना हो तो चिल्लाते रहे हैं और हिम्मत ना हारें. 

तांबे के बरतन में पानी पीने से मिलते हैं ये चमत्कारी फायदे
 

earthquake


भूकंप आने पर क्या ना करें
1. भूकंप के वक्त अगर आप घर से बाहर हो तो ऊंची इमारतों और बिजली के खंभों से दूर रहें.
2. अगर गाड़ी चला रहे हो तो उसे रोक लें और गाड़ी से बाहर ना निकलें. कोशिश करें कि किसी पुल या फ्लाइओवर पर गाड़ी खड़ी ना करें.
3. भूकंप के समय अगर आप घर में हो तो बाहर ना निकलें. 
4. अगर आप भूकंप के वक्त मलबे में दब जाएं तो माचिस बिल्कुल ना जलाएं इससे गैस लीक होने की वजह से आग लगने का खतरा हो सकता है. 
5. भूकंप आने पर घर में हो तो चले या दौड़ें नहीं सही जगह ढूंढे और बैठ जाएं.  
6. घर के किसी कोने में चले जाएं और कांच, खिड़कियों, दरवाज़ों और दीवारों से दूर रहें.  
7. लिफ्ट के इस्तेमाल बचें और कमज़ोर सीढ़ियों का इस्तेमाल न करें. क्योंकि लिफ्ट और सीढ़ियां दोनों ही टूट सकती हैं. 
8. भूकंप में अगर मलबे में दब जाएं तो ज़्यादा हिले नहीं और धूल ना उड़ाएं. आपके आप-पास जो चीज़ मौजूद हो उसी से अपनी मौजूदगी जताएं. 

देखें वीडियो - भूकंप का खतरा : क्या दिल्ली तैयार है?
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Earthquake, Earthquake Safety Tips, दिल्ली में भूंकप, Earthquake In Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com