
Happy dussehra 2019: असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है दशहरा (Dussehra). इस दिन रावण का वध कर यह संदेश दिया जाता है कि बुराई चाहे कितनी भी बड़ी क्यों ना हो, अच्छाई के सामने ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सकती. इस बार दशहरा 8 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. हर बार की तरह इस साल भी जगह-जगह रामलीला (Ramlila) चल रही है, जिसके आखिरी दिन भगवान राम लंकापति रावण का वध कर देंगे. इस मौके पर आप भी एक-दूसरे को दशहरे की शुभकामनाएं (Happy Dussehra) दें. बता दें, दशहरे को विजयदशमी (Vijayadashami) भी कहते हैं.
Durga Puja 2019: मां दुर्गा के इन खास मैसेजेस को भेजकर दें दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं
दशहरे की आपको और पूरे परिवार को
बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई.
Happy dussehra

दशहरा असत्य पर सत्य की विजय है
आप भी हर पथ पर विजयी हों
यही भगवान से हमारी मंगल कामना है
हैपी दशहरा

तीन लोग आपके घर का पता मांग रहे हैं
वो दशहरा के दिन आएंगे
उनके नाम है
सुख
शांति
समृद्धि
Happy Dussehra

असत्य पर सत्य की जीत के त्योहार
विजयदशमी की आपको और आपके परिवार को
हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं
ईश्वर आपको नई ऊंचाइयां दे
Happy Dussehra 2019

आज की नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं
दे जाए इतनी खुशियां ये दशहरा आपको
कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए
दशहरा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

सुख, शांति एवम समृद्धि की मंगल कामनाओं के साथ
महानवमी और विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं

बुराई का होता है विनाश
दशहरा लता है उम्मीद की आस
रावण की तरह आपके दुखों का हो नाश
विजयदशमी की शुभकामनाएं

हो आपकी लाइफ में खुशियों का मेला
कभी ना आये कोई झमेला
सदा सुखी रहे आपका बसेरा
मुबारक हो आपको दशहरा

खुशियों का त्योहार, प्यार की बौछार, मिठाइयों की बहार
इस दशहरे के शुभ दिन आपको मिले खुशियां हज़ार
विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं

जैसे राम ने जीता लंका को
वैसे आप भी जीते सारी दुनिया को
Happy Dussehra

बुराई पर अच्छाई की जीत
झूठ पर सच्चाई की जीत
अहम ना करो गुणों पर
यही है इस दिवस की सीख
Happy Dussehra

हो आपकी लाइफ में खुशियों का मेला
कभी ना आए कोई झमेला
सदा सुखी रहे आपका बसेरा
विशिंग यू हैप्पी दशहरा

शांति अमन के इस देश से
अब बुराई को मिटाना होगा
आतंकी रावण का दहन करने
आज फिर राम को आना होगा

बुराई का होता है विनाश
दशहरा लाता है उम्मीद की आस
रावण की तरह आपके दुखों का हो नाश
विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं