Stamina Booster Drink : स्टेमिना बूस्ट करने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते हैं, बावजूद इसके उन्हें कोई खास रिलज्ट नहीं दिखता है. लोग दिनभर की भागदौड़ में इतना थक जाते हैं कि घर जाने के बाद उन्हें आराम की जरूरत होने लगती है. ऐसे में स्टेमिना बूस्ट करने और थकान से हुए दर्द को मिटाने के लिए लोग मेडिसिन भी लेते हैं, जो शरीर के लिए बेहद हानिकारक है. अगर किसी को स्टेमिना की समस्या है, टेंशन लेने की बात नहीं हैं, क्योंकि देसी उपाय से स्टेमिना बूस्ट करने का सीक्रेट इन 5 ड्रिंक में छिपा है. स्टेमिना बूस्ट करना चाहते हैं तो इन 5 ड्रिंक को पीना शुरू कर दें. ये 5 ड्रिंक क्या है और किससे बनी हुई हैं, आइए जानते हैं.
खाने के बाद पी लें हींग-अजवाइन का पानी, पेट के सारे रोग कर देगा दूर
चुकंदर का जूस (Beatroot Juice)
स्टेमिना बूस्ट करने के लिए चुंकदर का जूस बेहद फायदेमंद है. यह स्टेमिना बढ़ाने के साथ-साथ इम्यूनिटी को भी बूस्ट करता है. इससे ब्लड प्रेशर की समस्या भी दूर होती है. चुकंदर के जूस से सूजन कम होती है, लिवर स्ट्रॉन्ग होता है.
चेरी का जूस (Cherry Juice)
एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर चेरी का जूस भी स्टेमिना बूस्ट करने के काम आता है. इससे मांसपेशियों का दर्द कम होता है. इसमें विटामिन A और C के साथ मैग्नेशियम, पोटैशियम, कैल्शियम और फाइबर होता है, जो बॉडी को एनर्जेटिक बनाते हैं.
एवोकाडो का जूस (Avocado Juice)
एवोकाडो एक एनर्जी बूस्टर फूड है. इसका जूस एनर्जी से भरा होता है. इसमें विटामिन C, E और K होता है, जो शरीर को भरपूर एनर्जी देते हैं. एवाकाडो का जूस पीने से शरीर जल्दी से थकता नहीं है.
अनार का जूस (Pomegranate Water)
अनार का जूस भी स्टेमिना बूस्ट करने में मददगार है. इसमें मौजूद विटामिन E, K और मैग्नेशियम हार्ट को हेल्दी बनाते हैं. ब्लड प्रेशर में सुधार होता है.
नारियल पानी (Coconut Water)
नारियल पानी धरती पर सबसे नेचुरल वाटर है. इसके एक नहीं सैंकडों फायदे हैं. नारियल पानी शरीर में इंस्टेंट एनर्जी देता है. मांसपेशियों को मजबूत करता है. हार्ट को हेल्दी बनाता है. इसे सुबह पीने से शरीर दिनभर एक्टिव रहता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं