विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Apr 13, 2023

क्या आपके शरीर में Uric Acid का लेवल बढ़ गया है, तो मतलब आपने इन 3 फूड को कर लिया है Diet में शामिल, हो जाइए सावधान!

Purine food : हम यहां पर उन फूड के बारे में बताने जा रहे हैं ताकि आप सतर्क हो जाएं और अपने खराब यूरिक स्तर (uric acid) को बढ़ने से रोक सकें. 

Read Time: 3 mins
क्या आपके शरीर में Uric Acid का लेवल बढ़ गया है, तो मतलब आपने इन 3 फूड को कर लिया है Diet में शामिल, हो जाइए सावधान!
इन मरीजों को सी फूड (sea food) का भी सेवन नहीं करना चाहिए.

Uric Acid diet : अगर आपके शरीर में यूरिक एसिड का स्तर बिगड़ा हुआ है तो आपको अपने खान पान का चुनाव सावधानी के साथ करना पड़ेगा. क्योंकि इस गंभीर बीमारी में कुछ ऐसे फूड (worst food in uric acid) हैं जिनके खाने से आपको अस्पताल में भर्ती होने तक की नौबत आ सकती है. इसलिए हम यहां पर उनके बारे में बताने जा रहे हैं ताकि आप सतर्क हो जाएं और अपने खराब यूरिक स्तर (uric acid) को बढ़ने से रोक सकें तो चलिए बिना देर किए जान लेते हैं. 

यूरिक एसिड में क्या ना खाएं | what to not eat in high uric level

- अगर आप चाहती हैं कि शरीर में यूरिक एसिड ना बढ़े तो आप रेड मीट (red meat in) को गलती से भी हाथ ना लगाएं क्योंकि इसमें प्यूरिन (purine food) की मात्रा बहुत अधिक होती है. 

- इसके अलावा आपको सोडा, कोल्ड ड्रिंक्स, फ्लेवर्ड जूस और प्रीजर्वेटिव फूड को भी नहीं खाना चाहिए. यह भी यूरिक को बढ़ाने का काम करते हैं. इनके सेवन से गाउट का जोखिम उठना पड़ सकता है. 

Skin रहती है खिंची-खिंची, चेहरे पर नहीं रहती चमक? अब से रात में रोज फेस पर अप्लाई करें यह कैप्सूल

- वहीं, इन मरीजों को सी फूड (sea food) का भी सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि इसमें प्यूरिन (purine in sea food ) की मात्रा अधिक होती है जो नसों के बीच में जाकर चिपक जाती हैं जिससे चलने फिरने और उठने बैठने जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. 

क्या खाएं

अगर आप चाहते हैं यूरिक एसिड का लेवल मेंटेन रहे तो अपनी डाइट में संतरा, आंवला और नींबू, सेब, केला, चेरीज, अनानास को जरूर शामिल करें. ये सभी फूड ना सिर्फ यूरिक बल्कि स्किन और हेयर को भी लाभ पहुंचाने का काम बखूबी करेंगे. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मलाइका अरोड़ा और गीता कपूर टेरेंस लुईस के ईस्टर ब्रंच में शामिल हुईं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
दांतों में लगे कीड़े हटाने के लिए करें यह काम, कैविटी होगी दूर और चमकने लगेंगे दांत
क्या आपके शरीर में Uric Acid का लेवल बढ़ गया है, तो मतलब आपने इन 3 फूड को कर लिया है Diet में शामिल, हो जाइए सावधान!
International yoga day 2024 : Kareena Kapoor से जानिए चक्रासन के फायदे, ये बीमारियां रहती हैं दूर
Next Article
International yoga day 2024 : Kareena Kapoor से जानिए चक्रासन के फायदे, ये बीमारियां रहती हैं दूर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com