विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2017

क्यों जरूरी होता है हर एक फ्रेंड, जानिए किन मौकों पर दोस्त आते हैं सबसे ज्यादा काम

इसमें कोई शक नहीं है कि एक सच्चा दोस्त आपकी हर तकलीफ में आपके पीछे खड़ा होता है और यहां तक कि ब्रेकअप जैसे हालातों में आपको पूरा मोरल सपोर्ट देता है. लेकिन हर फ्रेंड के जरूरी होने की बात पर इसलिए सवाल उठता है, क्योंकि लाइफ में कुछ ऐसे भी दोस्त होते हैं जिन्हें सिर्फ आपकी याद तभी आती है जब उन्हें आपसे कोई काम करवाना हो.

क्यों जरूरी होता है हर एक फ्रेंड, जानिए किन मौकों पर दोस्त आते हैं सबसे ज्यादा काम
एक सच्चा दोस्त आपकी हर तकलीफ में आपके पीछे खड़ा होता है
कहते हैं कि पूरी दुनिया जब आपके खिलाफ हो तो सबसे बड़ा सहारा दोस्त ही होते हैं. इसीलिए कहा जाता है कि जितने ज्यादा दोस्त होंगे आपकी तकलीफ और मुश्किलें उतनी ही कम हो जाएंगी. हर दोस्त कभी न कभी किसी न किसी मोड़ पर काम आ जाता है. शायद तभी कहा गया है कि हर एक फ्रेंड जरूरी होता है. लेकिन क्या सच में हर एक फ्रेंड लाइफ में जरूरी होता है?

काम करवाने वाले फ्रेंड्स
इसमें कोई शक नहीं है कि एक सच्चा दोस्त आपकी हर तकलीफ में आपके पीछे खड़ा होता है और यहां तक कि ब्रेकअप जैसे हालातों में आपको पूरा मोरल सपोर्ट देता है. लेकिन हर फ्रेंड के जरूरी होने की बात पर इसलिए सवाल उठता है, क्योंकि लाइफ में कुछ ऐसे भी दोस्त होते हैं जिन्हें सिर्फ आपकी याद तभी आती है जब उन्हें आपसे कोई काम करवाना हो.

उधार मांगने वाले फ्रेंड्स
इसके अलावा कुछ ऐसे भी दोस्त होते हैं जो आपको अपनी फ्रेंड लिस्ट में सिर्फ इसलिए रखते हैं, क्योंकि आप टाइम-टाइम पर उनके हर काम को अपना समझकर कर लेते हैं या फिर उन्हें उधार देने के लिए कभी भी मना नहीं करते हैं. वैसे अगर कहें कि ऐसे ही फ्रेंड्स आपकी लाइफ में सबसे ज्यादा होते हैं तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा. लेकिन अगर आप ऐसे फ्रेंड्स को झेल रहे हैं तो इसमें भी कोई बुराई नहीं है. इसका मतलब यह है कि आप रिश्तों को बनाए रखने में भरोसा करते हैं और उन्हें हमेशा दिल से हैंडल करते हैं.लाइफटाइम फ्रेंड्स 
हम दोस्तों को हमेशा दो कैटगरी में रखते हैं, एक में वो होते हैं जिनसे हमारा सिर्फ बाहरी लगाव होता है और एक कैटगरी में वो आते हैं जो दिल से आपके साथ जुड़े होते हैं. ऐसे फ्रेंड्स के साथ काफी अलग रिश्ता होता है. ये वही दोस्त होते हैं जो आपकी आवाज सुनकर ही बता देंगे कि आप खुश हैं या फिर किसी बात को लेकर परेशान हैं. इसके बाद ये आपकी उस परेशानी को भी अपने ही तरीके से दूर करने की कोशिश भी करते हैं.

आप खुद तय करें 
हालांकि ऐसे दोस्त लाइफ में गिने-चुने ही मिलते हैं, जो आपकी हर तकलीफ और हर मुश्किल को आसान बनाकर आपको खुश रखते हैं. यही वो फ्रेंड होते हैं जो आपकी लाइफ में जरूरी होते हैं. बाकी बचे फ्रेंड्स को आप अपने तरीके से हैंडल करते हैं, फिर चाहे आप उन्हें अपनी जिंदगी में जरूरी समझें या फिर नहीं ये आपके नेचर पर ही डिपेंड करता है. आप अपनी समझ से खुद तय करें कि आपको किससे कैसी और किस हद तक दोस्ती निभानी है.
 
लाइफस्टाइल की और खबरों के लिए क्लिक करें
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com