Diwali images: रोशनी का पर्व दीवाली देशभर में बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है. दिवाली 2021 कार्तिक मास की अमावस्या के दिन यानि आज मनाई जा रही है. इस साल दिवाली का पर्व 4 नवंबर 2021 (गुरुवार) को मनाई जा रही है. आज के दिन नए वस्त्र धारण कर मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा की जाती है. इसके बाद खूब आतिशबाजी होती है, जो इस पर्व पर चार चांद लगा देती है. दीवाली से एक दिन पहले छोटी दीवाली मनाई जाती है, जिसे नरक चतुर्दशी को छोटी दीवाली, रूप चतुर्दशी और यम दीपावली के नाम से भी पहचाना जाता है. दीवाली अपने मन के द्वेष, घृणा को दूर करने का पर्व है. इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं देने के साथ कुछ खास शुभ संदेश भेज सकते हैं.
दीवाली 2021 हिंदुओं का मुख्य त्योहार है, जो अमावस्या तिथि (अमावस्या की रात) को मनाया जाता है. उत्तर भारत में रामायण के अनुसार, जब प्रभु़ श्रीराम ने रावण को युद्ध में हराया, उसके बाद लक्ष्मण व सीता सहित लगभग 14 वर्ष बाद कार्तिक अमावस्या को अयोध्या वापस लौटे थे, इसलिए इस दिन दीपक और आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत किया गया. तब से दिवाली मनाए जाने लगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं