विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2018

Happy Diwali Messages 2018: दीपावली में दीपों का दीदार हो और खुशियों की बौछार हो, दिवाली के लिए WhatsApp स्टेटस और Facebook मैसेज

Happy Diwali 2018: दिवाली 7 नवंबर को है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर साल दिवाली कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या पर मनाई जाती है. यहां से भेजें दिवाली (Diwali 2018) के लिए मैसेजेस, फोटोज़ (Diwali Images) और स्टेटस (Diwali Status).

Happy Diwali Messages 2018: दीपावली में दीपों का दीदार हो और खुशियों की बौछार हो, दिवाली के लिए WhatsApp स्टेटस और Facebook मैसेज
Happy Diwali 2018: अपनों को इन मैसेजेस से दें दिवाली की शुभकामनाएं
नई दिल्ली: Happy Diwali Messages 2018: दिवाली (Diwali 2018) का हर किसी को इंतज़ार रहता है. यह एकलौता फेस्टिवल है जिसे हर उम्र का शख्स एंजॉय करता है. हर घर हर गली रोशनी से जगमगा उठती है. बच्चे दीयों के साथ-साथ लाइटों की रोशनी से रात के अंधेरे को गायब कर देते हैं. दोस्त और परिवार के लोग एक-दूसरे को तोहफे, मिठाइयां देते हैं. घर के बड़े मां लक्ष्मी की धूमधाम से पूजा करते हैं और सभी मिलकर पूजा के बाद आतिशबाजी करते हैं. इसी के साथ लोग दीपावली (Deepavali) के मैसेजेस (Diwali Messages) से एक-दूसरे बधाई देते हैं. यहां इस दिवाली (Diwali 2018 in Delhi) के लिए सबसे खास शुभकामनाएं संदेश दिए गए हैं, जिन्हें भेजकर आप सबकी दिवाली हैप्पी (Happy Diwali) कर सकते हैं. 

दिवाली 2018: रंगोली के सबसे आसान और खूबसूरत डिज़ाइन, बनाएं और करें अपने घर में लक्ष्मी जी का स्वागत

बता दें, इस बार दिवाली 7 नवंबर को है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर साल दिवाली कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या पर मनाई जाती है. वहीं, अंग्रेजी या ग्रिगेरियन कैलन्डर के मुताबिक दिवाली हर साल अक्टूबर या नवंबर महीने में आती है. 

Diwali 2018: दिवाली लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, मान्यताएं और मां लक्ष्मी जी की आरती​

झिलमिलाते दीपों की रोशनी से प्रकाशित ये दीपावली
आपके घर में सुख समृद्धि और आशीर्वाद लेकर आए
Happy Diwali

दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश पूजा के बाद दीपक से क्यों बनाया जाता है काजल?

 
j1268sdo

Happy Diwali


इस दिवाली में यही कामना है 
सफलता आपके कदम चूमे
और खुशी आपके आस-पास हो
माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे
Happy Diwali

 
jvp8ukf

Happy Diwali


दीपावली आए तो रंगी रंगोली, दीप जलाए
धूम-धड़ाका, छोड़ा पटाखा, जली फुलझडि़यां सबको भाए
आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं
Happy Diwali

 
2uberfq8

Happy Diwali


दीपावली आए, साथ अपने खुशियां लाए
बिछड़े थे हम जिनके साथ बचपन में
फुलझड़ियां उनकी याद लाए
क्या हुआ अगर हम साथ नहीं आज उनके
उनकी याद लिए ये दीपावली तो आए
Happy Diwali

 
3a9ufiko

Happy Diwali


आए अमावस्या की सुहानी रात
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद

जगमगाते दीपों के साथ
धरती पर चमकते सितारों की बारात
Happy Diwali
 
2u58ssoo

Happy Diwali


श्री राम जी आपके
दुखों का नाश करें
और आपके जीवन में
सुख लाएं, रोशनी के दीप
आपके घर में खुशहाली लाएं
Happy Diwali

 
ivo6vdp

Happy Diwali


खुशी आस-पास घूमती रहे
यश इतना फैले की
कस्तूरी शरमा जाए
लक्ष्मी की कृपा इतनी हो कि
बालाजी भी देखते रह जाएं
Happy Diwali

 
l5a0ndpg

Happy Diwali


साल भर भले ही पड़ोसन को 
अपनी शक्ल ना दिखाएं
पर इस दीपावली में लड्डू, जलेबी खाने
आप उनके घर जरूर जाएं
Happy Diwali

 
t55aunno

Happy Diwali


इस दिवाली जलाना हजारों दीए
खूब करना उजाला खुशी के लिए
एक कोने में एक दिया जलाना ज़रूर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए
Happy Diwali

 
1n17ehho

Happy Diwali


दीपावली में दीपों का दीदार हो
और खुशियों की बौछार हो
Happy Diwali

 
fh4o13p8

Happy Diwali

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com