Happy Diwali 2020: 14 नवंबर यानी आज भारत सहित दुनिया के दूसरे देशों में धूमधाम से दिवाली (Diwali) मनाई जाएगी. दिवाली प्रकाश का त्योहार है और इसे भारत में सबसे लोकप्रिय त्योहारों में से एक माना जाता है. हर साल कार्तिक माह में अमावस्या तिथि पर त्योहार मनाया जाता है. हर कोई इस त्योहार के जश्न में डूबा हुआ है. घरों में लड़ियां लग चुकी हैं और रंगोली भी बनाई जा चुकी है. किचन में मिठाइयां की तैयारी भी पूरी है. रात को शुभ मुहूर्त पर लक्ष्मी पूजन के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश की खास पूजा के लिए सामग्रियों को इकट्ठा किया जा रहा है. इस साल कोरोना काल में दिवाली मनाई जा रही हैं. इसलिए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने हुए सोशल मीडिया और मोबाइल के जरिए आप अपने करीबी लोगों को दिवाली विश कर सकते हैं. इस मौके पर हम आपके लिए लेकर 10 बेहतरीन Quotes, Status और Mesages.
दीवाली है रौशनी का त्योहार,
लाए हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार
समेट लो सारी खुशियां,
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दीवाली का प्यार
दीवाली की शुभकामनाएं
दीपावली आए तो रंग-रंगोली, दीप जलाए,
धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझड़ियां सबको भाए,
आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं
इस दीवाली जलाना हज़ारों दीए
खूब करना उजाला खुशी के लिए
एक कोने में एक दिया जलाना जरूर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए
हैपी दिवाली दोस्तों
दीपक की ज्योति से आपको जीवन में उजाला मिले
दीवाली की मिठाइयों से ज्यादा रिश्तों में मिठास बने
इस दीपावली लक्ष्मी जी आपसे इतनी खुश हो के
हर दिन, हर पल, हर लम्हा आपका हर काम बने
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
हर घर में दीवाली हो, हर घर में दीया जले
जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले
दुख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे
पग-पग उजियालों में जीवन की ज्योति जले
दीवाली मुबारक हो दोस्तों
सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर
शुभ दीवाली
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आए
हर शहर यूं लगे मानो अयोध्या हो
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पर हम दीप जलाएं
दीवाली की शुभकामनाएं
दीप से दीप जले तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली
शुभ दीवाली
दीवाली पर दीयों में रौशनी की चकाचोंध हो
दीवाली पर दिलों में प्यार की सुगंध हो
छोड़ो यारों कुछ भी हो, मगर एक वादा दो
जलाएंगे दीए, पटाके और मोमबत्तियां
भुजाएंगे जलते हुए दिलों की चिंगारियां
होगी रौशनी और सजेंगे घर और बाजार
मिलकर गले एक दूजे के बनाएंगे खुशियों का त्योहार
देखो आ रही है दिवाली
हां जी! आ रही है दीवाली हो जाओ तैयार...
हैप्पी दीवाली इन एडवांस
लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यपार बड़े इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज मैं बनोगे सरताज,
ये ही कामना है हमारी आप के लिए…
दीवाली की ढेरो शुभकामनाएं
रोशनी का यह त्योहार बताता है कि चाहे कुछ भी हो जाए असत्य पर सत्य की जीत अवश्य होती है. मान्यता है कि रावण की लंका का दहन कर 14 वर्ष का वनवास काटकर भगवान राम अपने घर लौटे थे. इसी खुशी में पूरी प्रजा ने नगर में अपने राम का स्वागत घी के दीपक जलाकर किया. राम के भक्तों ने पूरी अयोध्या को दीयों की रोशनी से भर दिया था. दीवाली के दिन को मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) के जन्म दिवस के तौर पर मनाया जाता है. वहीं, यह भी माना जाता है कि दीवाली की रात को ही मां लक्ष्मी में भगवान विष्णु से शादी की थी. इस दिन श्री गणेश, मां लक्ष्मी और मां सरस्वती की पूजा (Diwali Puja) का विधान है. मान्यता है कि विधि-विधान से पूजा करने पर दरिद्रता दूर होती है और सुख-समृद्धि तथा बुद्धि का आगमन होता है. हिन्दुओं के अलावा सिख, बौद्ध और जैन धर्म के लोग भी दिवाली धूमधाम से मनाते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं