विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2020

Happy Diwali 2020: 'हर घर में दिवाली हो, हर घर में दीया जले'...करीबी लोगों को भेजे ऐसे ही शानदार मैसेज और कोट्स

Diwali Quotes: दिवाली (Diwali) इस बार कोरोना काल में मनाई जाएगी. इसलिए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने हुए सोशल मीडिया और मोबाइल के जरिए आप अपने करीबी लोगों को दिवाली विश कर सकते हैं.

Happy Diwali 2020: 'हर घर में दिवाली हो, हर घर में दीया जले'...करीबी लोगों को भेजे ऐसे ही शानदार मैसेज और कोट्स
Diwali Status: दिवाली के मौके पर भेजे ये शानदार मैसेज
नई दिल्ली:

Happy Diwali 2020: 14 नवंबर यानी आज भारत सहित दुनिया के दूसरे देशों में धूमधाम से दिवाली (Diwali) मनाई जाएगी. दिवाली प्रकाश का त्योहार है और इसे भारत में सबसे लोकप्रिय त्योहारों में से एक माना जाता है. हर साल कार्तिक माह में अमावस्या तिथि पर त्योहार मनाया जाता है. हर कोई इस त्योहार के जश्न में डूबा हुआ है. घरों में लड़ियां लग चुकी हैं और रंगोली भी बनाई जा चुकी है. किचन में मिठाइयां की तैयारी भी पूरी है. रात को शुभ मुहूर्त पर लक्ष्मी पूजन के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश की खास पूजा के लिए सामग्रियों को इकट्ठा किया जा रहा है. इस साल कोरोना काल में दिवाली मनाई जा रही हैं. इसलिए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने हुए सोशल मीडिया और मोबाइल के जरिए आप अपने करीबी लोगों को दिवाली विश कर सकते हैं. इस मौके पर हम आपके लिए लेकर 10 बेहतरीन Quotes, Status और Mesages.

a6bcgvr

दीवाली है रौशनी का त्योहार,
लाए हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार
समेट लो सारी खुशियां,
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दीवाली का प्यार
दीवाली की शुभकामनाएं

दीपावली आए तो रंग-रंगोली, दीप जलाए,
धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझड़ियां सबको भाए,
आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं

ti6q4u18

इस दीवाली जलाना हज़ारों दीए
खूब करना उजाला खुशी के लिए
एक कोने में एक दिया जलाना जरूर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए
हैपी दिवाली दोस्तों

दीपक की ज्योति से आपको जीवन में उजाला मिले
दीवाली की मिठाइयों से ज्यादा रिश्तों में मिठास बने
इस दीपावली लक्ष्मी जी आपसे इतनी खुश हो के
हर दिन, हर पल, हर लम्हा आपका हर काम बने
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

39l3n9i8

हर घर में दीवाली हो, हर घर में दीया जले
जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले
दुख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे
पग-पग उजियालों में जीवन की ज्योति जले
दीवाली मुबारक हो दोस्तों

सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर
शुभ दीवाली

3pfcnub8

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आए
हर शहर यूं लगे मानो अयोध्या हो
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पर हम दीप जलाएं
दीवाली की शुभकामनाएं

दीप से दीप जले तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली
शुभ दीवाली

509kmbbg

दीवाली पर दीयों में रौशनी की चकाचोंध हो
दीवाली पर दिलों में प्यार की सुगंध हो
छोड़ो यारों कुछ भी हो, मगर एक वादा दो
जलाएंगे दीए, पटाके और मोमबत्तियां
भुजाएंगे जलते हुए दिलों की चिंगारियां

होगी रौशनी और सजेंगे घर और बाजार
मिलकर गले एक दूजे के बनाएंगे खुशियों का त्योहार
देखो आ रही है दिवाली
हां जी! आ रही है दीवाली हो जाओ तैयार...
हैप्पी दीवाली इन एडवांस 

n6h6rsa

लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यपार बड़े इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज मैं बनोगे सरताज,
ये ही कामना है हमारी आप के लिए…
दीवाली की ढेरो शुभकामनाएं

रोशनी का यह त्‍योहार बताता है कि चाहे कुछ भी हो जाए असत्‍य पर सत्‍य की जीत अवश्‍य होती है. मान्यता है कि रावण की लंका का दहन कर 14 वर्ष का वनवास काटकर भगवान राम अपने घर लौटे थे. इसी खुशी में पूरी प्रजा ने नगर में अपने राम का स्वागत घी के दीपक जलाकर किया. राम के भक्तों ने पूरी अयोध्या को दीयों की रोशनी से भर दिया था. दीवाली के दिन को मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) के जन्म दिवस के तौर पर मनाया जाता है. वहीं, यह भी माना जाता है कि दीवाली की रात को ही मां लक्ष्मी में भगवान विष्णु से शादी की थी. इस दिन श्री गणेश, मां लक्ष्‍मी और मां सरस्‍वती की पूजा (Diwali Puja) का विधान है. मान्‍यता है कि विधि-विधान से पूजा करने पर दरिद्रता दूर होती है और सुख-समृद्धि तथा बुद्धि का आगमन होता है. हिन्‍दुओं के अलावा सिख, बौद्ध और जैन धर्म के लोग भी दिवाली धूमधाम से मनाते हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com