
दिव्यांका त्रिपाठी के खराब लुक्स
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिव्यांका त्रिपाठी आज 33 साल की हुईं
दिव्यांका त्रिपाठी के 5 खराब लुक्स
दिव्यांका त्रिपाठी को ज़रूरत है स्टाइलिस्ट की
दिव्यांका इस ब्लू फ्लोरस गाउन पहना. ये बेहद शिमरी और अनफिट गाउन उन पर बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा था. वहीं इसके साथ बनाया हुआ हेयरडू भी खास नहीं है.
पढ़ें ये भी - मशरूम खाकर पीएम नरेंद्र मोदी के गाल लाल हुए ये तो नहीं पता, लेकिन इसको खाने के हैं ये फायदे
हॉल्टर नेक और बटरफ्लाई प्रिंट्स वाली इस ड्रेस में दिव्यांका त्रिपाठी बिल्कुल अच्छी नहीं लग रही थी. इस लुक के साथ उनके फुटवेयर और एक्सेसरीज़ की च्वॉइस भी अच्छी नहीं थी.

ये भी पढ़ें - देखिए बॉलीवुड स्टार्स की सबसे कीमती अंगूठियां, अनुष्का से भी महंगी है इनकी रिंग्स
एक अवॉर्ड नाइट पर दिव्यांका एइस वन शोल्डर ब्लैक गाउन में दिखीं थी. वन शोल्डर ट्रेंड में है लेकिन दिव्यांका के इस गाउन स्किन टाइट ड्रेस उनपर सूट नहीं कर रही थी. इसके साथ ही उनका कर्ली हेयरस्टाइल लुक को और खराब कर रहा था.

दिव्यांका ने मुम्बई में हुए अपने रिसेप्शन पर कल्की फैशन का ये गाउन पहना था. गोल्डन एम्ब्रॉयडरी और पैडेड शोल्डर वाला ये पर्पल गाउन उन पर अच्छा नहीं लग रहा था.

दिव्यांका के लुक को खराब करने की वजह है उनके बॉडी टाइप के हिसाब से कपड़े ना पहनना. ये जॉगिंग लुक भी उन्हीं में से एक है.

देखेंं वीडियो - टीवी से लेकर बॉलीवुड तक, सभी ने एक्सेप्ट किया 'बीट पे बूटी' चैलेंज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं