विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2022

Dhanbad में मिट्टी के घरौंदे और गणेश लक्ष्मी की मूर्ति की हो रही जमकर तैयारी, यहां जानिए क्या है कीमत

Deepawali shopping : धनबाद के हीरापुर स्थित पुलिस लाइन में मिट्टी के घरौंदे और गणेश लक्ष्मी की मूर्ति और दिए से सजी दस दुकानें लोगों के बीच चर्चा और आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. यहां पर आकर लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं.

Dhanbad में मिट्टी के घरौंदे और गणेश लक्ष्मी की मूर्ति की हो रही जमकर तैयारी, यहां जानिए क्या है कीमत
Dhanbad city : घरौंदे की कीमत 200 से 400 तक के बीच है.

Dhanbad city Deepawali shopping : झारखंड का धनबाद शहर इन दिनों कुछ खास वजहों से चर्चा में बना हुआ है. दरअसल धनबाद के हीरापुर स्थित पुलिस लाइन में मिट्टी के घरौंदे और गणेश लक्ष्मी की मूर्ति और दिए से सजी दस दुकानें लोगों के बीच चर्चा और आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. यहां पर आकर लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार यहां पर हर दिन सबसे ज्यादा लोग मिट्टी के घरौंदे को खरीद रहे हैं. प्रतिदिन 50 से 60 घरौंदों की बिक्री हो रही है. इनकी कीमत 200 से 400 तक के बीच है. 

आपको बता दें कि इन मिट्टी के सामानों की बनने की तैयारी 6 महीने से शुरू कर दी जाती है. क्योंकि इनकी मांग बाजार में बहुत ज्यादा होती है दीपावली के दौरान.

यहां जानिए मिट्टी के सामानों की कीमत

घरौंदा: 200-400 रुपया तक

गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा: 40-250 रुपया जोड़ा

दीया: 100 रुपया सौ पीस

दीया बरनी: 40-120 रुपया पीस

मिट्टी की घंटी: 30-100 रुपया पीस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com