Coronavirus को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए नए दिशा निर्देश, ये है हेल्पलाइन नंबर

Novel Coronavirus: कोरोना वायरस के चलते चीन में अब तक मरने वालों की संख्या 350 हो गई है. वहीं, भारत में कोरोना वायरस का तीसरा मामला सामने आया है.

Coronavirus को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए नए दिशा निर्देश, ये है हेल्पलाइन नंबर

Coronavirus का तीसरा मामला भी केरल से है.

खास बातें

  • चीन में अब तक मरने वालों की संख्या 350 हो गई है.
  • भारत में कोरोना वायरस का तीसरा मामला सामने आया है.
  • स्वास्थ मंत्रालय ने संशोधित दिशा निर्देश जारी किए हैं.
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. चीन (China) में हुबेई प्रांत में कोरोना वायरस (Novel Coronavirus) के चलते रविवार को 56 और लोगों की मौतें हुई हैं. कोरोना वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या 350 हो गई हैं. वहीं, भारत में कोरोना वायरस का तीसरा मामला सामने आया है. ये मामला भी बाकी दो मामलों की तरह केरल से है. इस वायरस के सभी मामले राज्य के अलग-अलग हिस्सों से सामने आए हैं. केरल में कोरोना वायरस के मामले की पुष्टि पर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन सिंह ने कहा, ''इस विषय को लेकर मैं केरल की स्वास्थ्य मंत्री के साथ लगातार संपर्क में हूं. मैंने उन्हें भरोसा दिलाया है कि केंद्र सरकार इस बीमारी से निपटने के लिए केरल सरकार को हर तरह की मदद देने को तैयार है.

केरल में कोरोना वायरस का तीसरा मामला आया सामने, तीनों मरीज चीन के वुहान से लौटे थे भारत

इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने चीन जाने वाले लोगों के लिए संशोधित दिशा निर्देश जारी किए हैं, मंत्रालय ने चीन से भारत आने वाले लोगों के लिए भी एडवाइजरी जारी की है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को चीन की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है. 

संशोधित दिशा निर्देश इस प्रकार है-

1. 15 जनवरी 2020 के बाद चीन की यात्रा करने वाले किसी भी व्यक्ति को अब एकांत में रखा जा सकता है.
2. चीनी पासपोर्ट धारकों के लिए ई वीजा सुविधा को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है.

3. चीनी नागरिकों को पहले से जारी किया गया ई वीजा अस्थायी रूप से मान्य नहीं होगा. 

4. चीन से वीजा के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की सुविधा को निलंबित कर दिया गया है. 

5. यदि किसी के पास भारत आने के लिए ठोस वजह है तो वह बीजिंग में भारतीय दूतावास अथवा शंघाई या ग्वांगझू में वाणिज्य दूतावास से संपर्क कर सकते हैं.

कोरोना वायरस से निपटने के लिए चीन ने 10 दिन में बना डाला 1500 बिस्तरों वाला अस्पताल, VIDEO में देखें कैसे किया गया तैयार

कोरोना वायरस से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी या मदद के लिए फोन नंबर 91-11-23978046 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आप ncov2019@gmail.com पर मेल भी कर सकते हैं. 

VIDEO: दिल्ली: RML अस्पताल में कोरोना वायरस के 5 नए संदिग्ध हुए भर्ती

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com