Tanning Remedies: गर्मियां हों या सर्दियां हाथ-पैरों पर टैनिंग हो ही जाती है. गर्मियों में चिलचिलाती धूप में कुछ देर निकलने पर ही स्किन पर टैनिंग नजर आने लगती है, वहीं सर्दियों में व्यक्ति ठंड से बचने के लिए धूप सेंकता है लेकिन फिर भी टैनिंग का शिकार हो जाता है. हाथ-पैरों पर टैनिंग (Hands And Feet Tanning) होने पर कालापन नजर आने लगता है. ऐसे लगता है जैसे स्किन पर गंदगी की परत जम गई है. इससे त्वचा पर डेड स्किन सेल्स तो नजर आती ही है, साथ ही ऐसा लगता है जैसे मैल जम गया है और व्यक्ति सही तरह से हाथ-पैर साफ नहीं करता. ऐसे में अगर आप भी हाथ-पैरों की टैनिंग हटाना चाहते हैं तो यहां जानिए कॉफी (Coffee) में किस तेल को मिलाकर लगाने पर टैनिंग कम हो सकती है और कौनसे घरेलू नुस्खे इस टैनिंग को छुड़ाने में कारगर साबित होते हैं.
सर्दियों में बालों का रूखापन दूर कर सकते हैं ये 4 हेयर मास्क, बस 15 मिनट में दिखने लगेगा असर
हाथ-पैरों की टैनिंग हटाने के घरेलू उपाय | Home Remedies To Remove Tanning From Hands And Feet
कॉफी और नारियल का तेलएक कटोरी में कॉफी लेकर उसमें जरूरत के अनुसार नारियल का तेल (Coconut Oil) लेकर मिला लें. इस मिश्रण को हाथ-पैरों पर लगाकर हल्के से मलें और फिर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद छुड़ाकर हटा लें. टैनिंग कम होने लगती है और स्किन साफ नजर आने लगती है. हफ्ते में 2 से 3 बार इस नुस्खे को आजमाकर देखा जा सकता है.
बेसन और दहीत्वचा पर बेसन और दही का भी कमाल का असर नजर आता है. खासतौर से टैनिंग छुड़ाने के लिए इस पैक को लगाकर देखें. इसके लिए एक कटोरी में बेसन और उसकी दोगुनी मात्रा में दही मिला लें. इस मिश्रण को मिक्स करके टैनिंग वाली त्वचा पर लगाकर मिक्स करें और आधे घंटे लगाए रखने के बाद धोकर हटा लें.
आलू और नींबू का रसआलू के रस में नींबू का रस मिलाकर टैनिंग पर लगाया जा सकता है. यह मिश्रण ब्लीचिंग गुणों से भरपूर होता है और काले घेरे, धब्बे और टैनिंग को कम करने में असरदार होता है. इसके इस्तेमाल के लिए आलू का रस (Potato Juice) और नींबू का रस बराबर मात्रा में लेकर मिक्स करें. इसे रूई की मदद से टैनिंग वाली त्वचा पर लगाएं और 20 से 30 मिनट लगाकर रखने के बाद छुड़ा लें. स्किन को विटामिन सी के गुण भी मिलते हैं.
चंदन और शहदहाथ-पैरों से ही नहीं बल्कि चेहरे से टैनिंग हटाने के लिए भी चंदन और शहद का पैक बनाकर लगाया जा सकता है. इस पैक को बनाने के लिए 5 से 6 चम्मच चंदन पाउडर लेकर उसमें 3-4 चम्मच शहद और जरूरत के अनुसार थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को हाथ-पैरों पर लगाकर 20 मिनट रखने के बाद धोकर हटा लें. इससे स्किन हाइड्रेटेड होती है और टैनिंग भी कम होने लगती है.
हल्दी और दहीऔषधीय गुणों से भरपूर हल्दी त्वचा से दाग-धब्बों और टैनिंग को हटाने के लिए लगाई जा सकती है. एक कटोरी में दही लेकर उसमें एक से डेढ़ चम्मच हल्दी मिला लें. इस मिश्रण को हाथ-पैरों की टैनिंग पर लगाएं और 25 से 30 मिनट बाद त्वचा धोकर साफ कर लें. स्किन निखर जाती है और साफ दिखने लगती है. टैनिंग कम करने के लिए हफ्ते में 2-3 बार इस नुस्खे को आजमाकर देखा जा सकता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं