विज्ञापन

पत्नी पति को ना बताएं ये बात, वरना तलाक पक्का, आप जानते हैं क्या हैं 'वो बातें'

Married life: चाणक्य नीति बताती है कि पति से कुछ बातें गुप्त रखना रिश्ते को बचा सकता है. मायके के राज, झूठ, तुलना और गुस्से की बातें रिश्ते को कमजोर कर सकती हैं.

पत्नी पति को ना बताएं ये बात, वरना तलाक पक्का, आप जानते हैं क्या हैं 'वो बातें'
Chanakya Niti for Married Life: पति को भूलकर भी न बताएं ये बातें, वरना टूट सकता है रिश्ता

Chanakya niti for married life: शादी सिर्फ दो लोगों का साथ नहीं, बल्कि भरोसे और समझदारी का रिश्ता है. आचार्य चाणक्य ने सदियों पहले ही बताया था कि, पति-पत्नी का रिश्ता किन बातों पर टिकता है और किन गलतियों से टूट भी सकता है. कई बार पत्नी प्यार या भरोसे में ऐसी बातें पति से शेयर कर देती हैं, जो बाद में रिश्ते में कलह और तलाक तक की वजह बन सकती हैं. आइए जानते हैं चाणक्य नीति में बताई गई वे बातें, जिन्हें पति से गुप्त रखना ही बेहतर है.

Latest and Breaking News on NDTV

मायके के राज न बताएं (wife should not tell husband secrets)

अक्सर शादी के बाद महिलाएं अपने मायके की हर छोटी-बड़ी बात पति को बताती हैं, लेकिन चाणक्य नीति के अनुसार यह आदत गलत है, क्योंकि कभी झगड़े या तनाव के समय वही बातें आपके खिलाफ इस्तेमाल हो सकती हैं और रिश्ते में कड़वाहट ला सकती हैं.

झूठ से बचें (happy married life tips)

चाणक्य कहते हैं कि पति-पत्नी के रिश्ते की नींव भरोसा है. अगर पत्नी झूठ बोलती है और सच सामने आ जाता है, तो रिश्ते में दरार आना तय है. झूठ एक बार रिश्ते की नींव हिला देता है, जिसे दोबारा मजबूत करना मुश्किल होता है.

Latest and Breaking News on NDTV

पति की तुलना किसी से न करें (pati patni ke rishte)

कभी भी अपने पति की तुलना किसी और पुरुष से न करें. चाहे वह दोस्त हो, सहकर्मी हो या रिश्तेदार. ऐसा करने से पति को चोट पहुंचती है और उनके आत्मसम्मान पर असर पड़ता है. यह गलती रिश्ते में दूरियां बढ़ाने का बड़ा कारण बन सकती है.

दान और बचत से जुड़ी बातें रखें गुप्त (Chanakya niti patni ke liye)

चाणक्य नीति में कहा गया है कि, पत्नी को दान-पुण्य से जुड़ी बातें और अपनी व्यक्तिगत सेविंग्स पूरी तरह पति को नहीं बतानी चाहिए. ऐसा करने से घर में विवाद या आर्थिक तनाव बढ़ सकता है.

Latest and Breaking News on NDTV

गुस्से में न कहें कड़वी बातें (patni na batayein pati ko gupat batein)

हर रिश्ता उतार-चढ़ाव से गुजरता है, लेकिन गुस्से में पति को कड़वे शब्द बोल देना रिश्ते को तोड़ सकता है. चाणक्य के अनुसार, गुस्से में बोली गई बातें तीर की तरह होती हैं, जो घाव छोड़ जाती हैं. चाणक्य नीति सिर्फ राजनीति और धन प्रबंधन तक सीमित नहीं थी, बल्कि उन्होंने मानव जीवन और दांपत्य संबंधों पर भी गहरी सीख दी है. अगर पत्नी इन बातों का ध्यान रखे तो शादीशुदा जिंदगी खुशहाल और मजबूत हो सकती है.

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com