विज्ञापन
This Article is From May 20, 2022

Yasmin Karachiwala से जानिए जब वर्कआउट का टाइम ना हो तो कैसे करें कार्डियो, फिटनेस गोल्स को पूरा करेंगी ये 5 एक्सरसाइज

Yasmin Karachiwala अपनी हालिया वीडियो में समय और फिटनेस को कैसे साथ-साथ मेंटेन किया जाए इसके टिप्स देते हुए कुछ एक्सरसाइज बता रही हैं. इन एक्सरसाइज को आप आसानी से अपने वर्कआउट में शामिल कर सकते हैं. 

Yasmin Karachiwala से जानिए जब वर्कआउट का टाइम ना हो तो कैसे करें कार्डियो, फिटनेस गोल्स को पूरा करेंगी ये 5 एक्सरसाइज
Celebrity Trainer यास्मीन कराचीवाला से जानिए टाइम बचाने वाले एक्सरसाइज. 

Celebrity Fitness: सेलेब्रिटी फिटनेस ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला को अपनी फील्ड में सबसे सफल लोगों में गिना जाता है. यास्मीन बॉलीवुड की कई नामी हस्तियों को ट्रेन कर चुकी हैं जिनमें नोरा फतेही, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), प्रीति जिंटा, बिपाशा बासु, वाणी कपूर और अनन्या पांडे आदि सेलेब्स शामिल हैं. यास्मीन (Yasmin Karachiwala) अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिटनेस की अनेक वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं जिनमें वे लोगों को वर्कआउट के टिप्स और ट्रिक्स भी बताती हैं और रूटीन भी समझाती हैं. अपनी हालिया वीडियो (Video) में भी यास्मीन कुछ ऐसा ही करती दिख रही हैं. 


यास्मीन का कहना है कि अगर आपके पास कार्डियो (Cardio) करने का समय नहीं हैं तो कुछ आसान एक्सरसाइज हैं जिन्हें आप कर सकते हैं. चाहे आप बिगिनर हों या एडवांस, आप इन एक्सरसाइज (Exercise) को फटाफट कर पाएंगे. यास्मीन इस वीडियो में 5 एक्सरसाइज बता रही हैं जिनमें हैं पोगो जंप्स (Pogo Jumps), सिजर्स, स्केटर्स, क्रोस जैक और पॉप स्कवैट. इन एक्सरसाइज को आप कहीं भी कर सकते हैं. ये आपकी पूरी बॉडी पर असर डालती हैं और फैट बर्न (Fat Burn) करने में भी सहायक है. यास्मीन के अनुसार बिगिनर्स को ये एक्सरसाइज 30 सैकेंड एक्टिवली 30 सैकेंड का रेस्ट लेते हुए करनी चाहिए, इंटरमिडिएट को 40 सैकेंड एक्टिवली 40 सैकेंड का ब्रेक लेते हुए और एंडवांस लोगों को 50 सैकेंड तक दोनों चीजें करनी चाहिए. 

पोगो जंप्स में दोनों हाथों को सिर के पीछे और पैरों को एकदम सीधे रखकर कूदते हैं. सिजर्स में हाथ और पैर एकसाथ आगे पीछे होते हैं बिल्कुल वैसे ही जैसे कैंची आगे पीछे होती है. इसी तरह वीडियो में बारी-बारी से यास्मीन सभी एक्सरसाइज करके दिखाती हैं. 

इससे पहले यास्मीन ने एक वीडियो अपलोड की थी जिसमें वे वैकेशंस के दौरान एक्सरसाइज करना बता रही थीं. इस वीडियो में यास्मीन ने बताया कि आप अगर कहीं छुट्टियों में बाहर गए हैं तो अपने वर्कआउट (Workout) में स्क्वैट एंड साइड लेग लिफ्ट्स, ब्रिज स्ट्रेट लेग लोअर, बट ब्लास्टर और हील लिफ्टेड सुमो स्क्वैट पल्सेस आदि एक्सरसाइज शामिल कर सकते हैं. 

निकहत जरीन ने World Boxing Championship में जीता गोल्ड, ऐसा करने वाली बनीं 5 वीं महिला मुक्केबाज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
इन नैचुरल तरीकों से अपने रूखे बेजान पड़ गए होंठों को करिए पिंक, बहुत आसान सा है नुस्खा
Yasmin Karachiwala से जानिए जब वर्कआउट का टाइम ना हो तो कैसे करें कार्डियो, फिटनेस गोल्स को पूरा करेंगी ये 5 एक्सरसाइज
सड़न से ना टूटने लगें दांत उससे पहले ही सरसों के तेल में इस चीज को मिलाकर लगाना कर दें शुरू, ठीक हो जाएगी कैविटी 
Next Article
सड़न से ना टूटने लगें दांत उससे पहले ही सरसों के तेल में इस चीज को मिलाकर लगाना कर दें शुरू, ठीक हो जाएगी कैविटी 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com