विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2023

सिर धोने के बाद भी बाल दिखते हैं ऑयली तो यह हो सकता है कारण, जानिए कैसे दूर होगी Greasy Hair की दिक्कत 

Greasy Hair: छोटी-मोटी गलतियों की वजह से भी बाल धोने के बावजूद ग्रीसी दिखने लगते हैं. कहीं, आपके चिपचिपे और ऑयली बालों का भी यही कारण तो नहीं है, जानें यहां. 

सिर धोने के बाद भी बाल दिखते हैं ऑयली तो यह हो सकता है कारण, जानिए कैसे दूर होगी Greasy Hair की दिक्कत 
Greasy Hair After Hair Wash: बालों के चिपचिपे नजर आने का कारण जानिए यहां. 

Hair Care: लड़कियां अक्सर बालों की अलग-अलग दिक्कतों से परेशान रहती हैं और इन्हीं में से एक है ग्रीसी बालों की समस्या. बालों पर जब तेल नजर आने लगे या वो चिपचिपे दिखें तो उन्हें ग्रीसी बाल (Greasy Hair) कहते हैं. कई लड़कियों को सिर धोने के कुछ घंटों बाद ही बालों में चिपचिपाहट नजर आने लगती है. अब जायज सी बात है कि रोज-रोज सिर नहीं धोया जाता और अगर रोजाना हेयर वॉश (Hair Wash) किया भी जाए तो बाल झड़ने की संभावना बढ़ जाती है. असल में ऐसी कुछ आम चीजे हैं जिनपर ध्यान ना देने पर बालों पर चिपचिपाहट नजर आ सकती है जिनके बारे में आप यहां जान सकते हैं.

डिलीवरी के बाद बढ़ गया है वजन, तो डॉक्टर से जानिए किस तरह आसान तरीके से किया जा सकता है Weight Loss

सिर धोने के बाद भी बालों में चिपचिपाहट की वजह | Causes Of Greasy Hair Even After Hair Wash 

जरूरत से ज्यादा या कम बाल धोना 

अगर आप बालों को सही तरह से या कहें सही समय के अंतराल पर नहीं धोती हैं तो भी आपके बालों में ऑयल या चिपचिपाहट नजर आ सकती है. अगर बाल बहुत ज्यादा-ज्यादा दिनों के गैप में धोए जाएं तो बालों में गंदगी और बिल्ड-अप जम जाता है जो बालों को चिपचिपा बनाता है. अगर बालों को बहुत जल्दी-जल्दी धोया जाए तो स्कैल्प से नेचुरल ऑयल्स निकल जाते हैं और स्कैल्प जरूरत से ज्यादा ऑयल प्रोड्यूस करने की कोशिश करता है जिससे बालों पर चिपचिपाहट (Greasyness) नजर आ सकती है. 

1tr0943
कंडीशनर सही से ना लगाना 

बालों को शैंपू से धोने के बाद लड़कियां बालों को सुलझाने और उनमें चमक लगाने के लिए कंडीशनर (Conditioner) का इस्तेमाल करती ही हैं. लेकिन, कंडीशनर का सही तरह से इस्तेमाल ना करने पर बालों पर चिपचिपाहट नजर आ सकती है. बालों में कंडीशनर लगाते समय ध्यान रहे कि बालों की जड़ों में कंडीशनर ना लगाया जाए. इसके अलावा कंडीशनर को सही तरह से धोना भी जरूरी है नहीं तो इसकी परत से बाल ग्रीसी हो जाते हैं. 

7f6tega8

गलत प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल 

अगर आप बाल धोने के लिए गलत प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करेंगे या फिर बाल धोने के बाद उन्हें स्टाइल करने के लिए जरूरत से ज्यादा हैवी प्रोडक्ट्स लगाएंगी तब भी आपके बाल ऑयली (Oily Hair) नजर आ सकते हैं. जरूरत से ज्यादा सीरम या हेयर जैल लगाने पर भी ऐसा होता है. 

8slrtp58

इस तरह चिपचिपाहट होगी दूर 
  • बालों को सही तरह से धोएं और स्कैल्प से जमे बिल्ड-अप को हटाएं. 
  • कंडीशनर सही तरह से धोकर हटाना जरूरी है. 
  • अपने शैंपू के इंग्रीडिएंट्स पर ध्यान दें. सेलेनियम, जिंक और सैलिसिलिक एसिड जैसे इंग्रीडिएंट्स वाले शैंपू चिपचिपाहट को दूर कर देते हैं. 
  • बालों को एक से 2 दिनों के अंतराल पर धोना सही रहता है. 
  • बहुत ज्यादा घिस-घिस कर बाल धोने से परहेज करें. 
  • बालों पर आप हेयर मास्क (Hair Mask) या हेयर पैक लगाना भी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. 
  • नींबू के रस या दही से बाल धोकर देखा जा सकता है. 
  • मुल्तानी मिट्टी का हेयर पैक भी बालों से एक्सेस ऑयल को हटाता है. 

सब्जी वाला यह फेस पैक अगर एक बार चेहरे पर लगा लिया तो हर कोई पूछेगा चमकती त्वचा का राज

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा से पपराज़ी ने राघव चड्ढा को लेकर पूछा ये सवाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
घी में होती है इन चीजों की जमकर मिलावट, जानिए खरीदते समय रखना चाहिए किन बातों का ध्यान
सिर धोने के बाद भी बाल दिखते हैं ऑयली तो यह हो सकता है कारण, जानिए कैसे दूर होगी Greasy Hair की दिक्कत 
आयुर्वेद के अनुसार ये 5 चीजें अपने खाने में शामिल कर लीजिए, वजन होने लगेगा कम
Next Article
आयुर्वेद के अनुसार ये 5 चीजें अपने खाने में शामिल कर लीजिए, वजन होने लगेगा कम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com