विज्ञापन
This Article is From May 11, 2018

Cannes 2018: दीपिका का दिखा सबसे Chill अंदाज़, इन सेलेब्स ने भी जीता दिल

साल 2017 में दीपिका सिर्फ डार्क कलर्स के गाउन्स में दिखीं थीं, लेकिन इस साल वो बेहद ही कूल, लाइट और ब्राइट आउटफिट्स में दिख रही हैं. यहां फोटोज़ और वीडियोज़ में देखें दीपिका पादुकोण किस तरह कान्स में चिल कर रही हैं. 

Cannes 2018: दीपिका का दिखा सबसे Chill अंदाज़, इन सेलेब्स ने भी जीता दिल
दीपिका या कंगना ही नहीं क्या आपने देखा इन बॉलीवुड सितारों का Cannes लुक्स
नई दिल्ली: 71वे कान्स फिल्म फेस्टिवल (2018 Cannes Film Festival) में दीपिका पादुकोण अपने लुक्स से धमाल मचा रही हैं. इस बार वो भारी-भरकम गाउन्स में नहीं बल्कि काफी ईज़ी-ब्रिज़ी ड्रेसेस के साथ एक्सपेरिमेंट कर रही हैं. दीपिका की इस ड्रेसेस से परफेक्ट समर वाइब्स मिल रही हैं. स्ट्राइप्स ड्रेसेस से कैज़ुअल टी और डेनिम तक, दीपिका वो आउटफिट्स कैरी कर रही हैं जो शायद ही कोई दूसरी एक्ट्रेस इस फेस्टिवल में पहने. और, इस एक्सपेरिमेंट का पूरा श्रेय उनकी स्टाइलिस्ट शालीना नथानी को जाता है. 

इनसे सीखें, कैसे ग्रेस और स्टाइल के साथ पहनी जाती है साड़ी​
 

साल 2017 में दीपिका सिर्फ डार्क कलर्स के गाउन्स में दिखीं थीं, लेकिन इस साल वो बेहद ही कूल, लाइट और ब्राइट आउटफिट्स में दिख रही हैं. यहां फोटोज़ और वीडियोज़ में देखें दीपिका पादुकोण किस तरह कान्स में चिल कर रही हैं. 
 

 

 

 


आपको बता दें अभी कान्स (Cannes) में दीपिका पादुकोण, कंगना रनोत, हुमा कुरैशी और साउथ स्टार धनुष मौजूद हैं. 12 मई को सोनम कपूर, ऐश्रर्या राय और कटरीना कैफ भी कान्स में पहुंचने वाले हैं.  

सोनम कपूर की शादी की अंगूठी की कीमत सुन आप भी रह जाएंगे हैरान​

यहां देखिए कंगना रनोत, हूमा कुरैशी और धनुष के कान्स लुक्स की झलक
 
 

A post shared by The Brooch (@tthebrooch) on


 
 

A post shared by Team_Dhanush (@teamdhanush4u) on




 

 
 

A post shared by Nari Kesari (@nari.kesari) on

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं