विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2023

झाइयों और काले धब्बों ने छीन ली है चेहरे की चमक, तो इस तरह छाछ का कर सकते हैं इस्तेमाल, असर दिखेगा दमदार 

Buttermilk For Face: स्किन की कई दिक्कतों को दूर करने के लिए छाछ चेहरे पर लगाई जा सकती है. जानिए इसके फायदे और चेहरे पर लगाने का तरीका.

झाइयों और काले धब्बों ने छीन ली है चेहरे की चमक, तो इस तरह छाछ का कर सकते हैं इस्तेमाल, असर दिखेगा दमदार 
Chhas For Face: चेहरे के लिए फायदेमंद होती है छाछ. 

Skin Care: जब भी छाछ की बात की जाती है तो इससे सेहत को होने वाले फायदों की ही चर्चा होती है और कम ही स्किन के लिए छाछ का जिक्र होता है. लेकिन, जितनी छाछ स्वास्थ्य के लिए अच्छी है इसके उतने ही फायदे त्वचा को भी मिलते हैं. गर्मियों में खासकर छाछ (Buttermilk) को डाइट का हिस्सा बनाया जाता है, आप इसे स्किन केयर में भी शामिल कर सकती हैं. यहां जानिए त्वचा पर किन-किन तरीकों से छाछ (Chhas) लगाई जा सकती है और यह कैसे झाइयों, दाग-धब्बों और त्वचा पर जमी डेड स्किन सेल्स को दूर करती है. 

चेहरे पर छाछ लगाने के फायदे | Buttermilk Benefits For Skin 
 

चेहरे पर छाछ लगाने से छाछ ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करती है. इसके लैक्टिक एसिड वाले गुण स्किन के दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाते हैं. स्किन पर झाइयां, धब्बों या कहें ब्लेमिशेज (Blemishes) को हल्का करने में खासतौर से छाछ का असर देखने को मिलता है. छाछ उम्र बढ़ने के कारण ढीली पड़ी हुई स्किन में कसावट लाने में मदद करती है. इसे सन डैमेज से बचने, सनबर्न ठीक करने और टैनिंग को हल्का करने में भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है. 

ppfoj5u

Photo Credit: iStock

छाछ को चेहरा क्लेंज करने यानी साफ करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके फायदे स्किन एक्सफोलिएट करने में भी देखे जाते हैं. स्किन एक्सफोलिएट करने यानी स्क्रब (Scrub) करने से त्वचा की परत पर जमी डेड स्किन सेल्स निकल जाती हैं. इससे ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स की दिक्कत से भी छुटकारा मिलता है. 

टैनिंग और धब्बे दूर करने के लिए 

चेहरे पर धूप के प्रभाव से टैनिंग (Tanning) और दाग-धब्बे हो गए हैं तो आप छाछ से यह फेस स्क्रब बना सकते हैं. इस फेस स्क्रब को बनाने के लिए छाछ में हल्दी, मुल्तानी मिट्टी और अखरोट का पाउडर मिला लीजिए. इसे चेहरे पर 2 से 3 मिनट मलने के बाद चेहरा धो लें. ऑयली, कोंबिनेशन और नॉर्मल स्किन पर इस स्क्रब का सबसे अच्छा असर देखने को मिलता है. ड्राई स्किन के लोग छाछ में हल्दी और चंदन मिलाकर पेस्ट बना सकते हैं. इससे रोजाना चेहरा धोने पर स्किन पर निखार देखने को मिलता है. 

d17ekr8
झाइयों के लिए 

चेहरे पर नजर आने वाली झाइयों को दूर करने के लिए छाछ को इस तरह लगाएं. मसूर दाल को पीसकर उसमें बेसन, गुलाबजल, मुल्तानी मिट्टी और छाछ मिला लें. आप अगर चाहे तो इस मिश्रण में संतरे के छिलके का पाउडर और केला भी मिला सकती हैं. इस पेस्ट को गहरे धब्बों (Dark Sports) पर लगाने से धब्बे हल्के पड़ने लगते हैं. 

3vu8fv8o
सनबर्न के लिए 

धूप से चेहरा अगर झुलस गया है तो छाछ में टमाटर या फिर पपीता मसलकर डालें. इसे चेहरे पर लगाएं और कुछ ही मिनटों में चेहरा धो लें. चेहरे से धूप का असर कम होता है और स्किन को हीलिंग गुण मिलते हैं सो अलग. 

6ov50uu

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

--- ये भी पढ़ें ---
* बैसाखी पर इन सेलेब्स की तरह ही तैयार हो सकती हैं आप भी, पहनें ट्रेडिशनल कपड़े जो दिखें बेहद स्टाइलिश
* घने, मुलायम और खूबसूरत बालों की है चाहत, तो इस तरह लगाएं अंडे से हेयर मास्क बनाकर

ब्लैक जैकेट...चेहरे पर मुस्कुराहट, मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं परिणीति चोपड़ा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com