हम सभी के लिए कुछ चीजें ऐसी होती है, जिनका हम रोज़ाना इस्तेमाल करते हैं. खासकर महिलाओं के लिए उनके रोज़ाना इस्तेमाल में शरीर, त्वचा और बालों के लिए ऐसे कई प्रोडक्ट्स हैं, जिनका वो हर रोज़ इस्तेमाल करती हैं. ज्यादातर हर महिला के पास उसकी एक ग्रूमिंग किट (Grooming Kit) जरूर होती है, जिसमें वो अपनी रोज़ाना इस्तेमाल की ज्यादातर चीजों को एकसाथ रखती हैं. ताकि अगर अचानक कहीं भी जाना पड़ जाए या फिर आपको ट्रैवेल भी करना पड़े तो आपकी जरूरी चीजें आपके साथ हों और उन्हें ढूंढने में आपका समय भी बर्बाद न हो. आजकल तो ग्रूमिंग सेशन (Grooming Session) भी चलने लगे हैं, जिसमें महिलाओं को ये बताया जाता है कि वो किस तरह से खुद को तैयार कर सकती हैं, जिससे वो खूबसूरत और प्रेसेंटेबल लगें. ग्रूमिंग किट की अगर बात करें, तो आप चाहें तो अपनी किसी सहेली को आप ग्रूमिंग किट गिफ्ट के तौर पर भी दे सकती हैं, जो किसी के लिए भी बहुत ज्यादा उपयोगी होगी.
आमतौर पर ग्रूमिंग किट में सभी जरूरी चीजें होती हैं, जिससे खुद को आप किसी भी पार्टी, फंक्शन और इवेंट के लिए प्रेसेंटेबल बना सकती हैं. तो आइए हम आपको बताते हैं कि वो कौन से 10 सबसे ज्यादा जरूरी प्रोडक्ट्स हैं, जो आपकी ग्रूमिंग किट में हमेशा और जरूर होने चाहिए...
क्लीजिंग जेल (Cleansing Gel)
तैयार होते समय आप सबसे पहले अपने चेहरे को साफ करते हैं. जिसके लिए आपको एक अच्छे क्लीजिंग जेल की जरूरत होती है. ताकि आपका चेहरा साफ-सुथरा और तरोताज़ा लगे. तो अपनी ग्रूमिंग किट में क्लीजिंग जेल रखना कभी न भूलें.
शॉवर जेल (Shower Gel)
अगर आपने अबतक शॉवर जेल का इस्तेमाल कभी नहीं किया है, तो अब जरूर करिए. क्योंकि ये आपके लिए बहुत फायदेमंद है. आप नहीं जानते की अगर आपने ये इस्तेमाल नहीं किया है, तो आप अपनी ग्रूमिंग किट में कितनी जरूरी चीज को अनदेखा कर रहे हैं. जो लोग नहाने के लिए साबुन का इस्तेमाल करते हैं, वो देखते हैं कि साबुन हमारे शरीर की त्वचा को किस तरह रूखा और डैमेज बनाता है. लेकिन, अगर आप शॉवर जेल का इस्तेमांल करेंगे तो लंबे समय तक तरोताज़ा लगने के साथ ही मुलायम और स्वस्थ भी रहेगी. बाजार में आपको बहुत से बढ़िया शॉवर जेल आसानी से मिल जाएंगे, जो आपकी स्किन के लिए जेंटल होंगे और उनकी मोहक खुश्बू भी आपको पसंद आएगी.
बॉडी लोशन (Body Lotion)
अपने शरीर की त्वचा को सुंदर और मुलायम बनाने के लिए नहाने के बाद बॉडी लोशन का इस्तेमाल जरूर करें. बॉडी लोशन के बिना आपकी ग्रूमिंग किट कभी पूरी नहीं हो सकती. नहाने के बाद शरीर के हल्का भीगे होने पर ही बॉडी लोशन लगाना ज्यादा बेहतर होता है.
मॉइश्चराइजर (Moisturiser)
महिलाओं को अपनी मॉइश्चराइज स्किन बहुत पसंद है. वैसे रूखी त्वचा तो किसी को भी पसंद नहीं होती. जिसके लिए आपकी ग्रूमिंग किट में एक बढ़िया और नैचुरल मॉइश्चराइजर होना बहुत जरूरी है. जब भी आप अपने चेहरे को साफ करें, तो मॉइश्चराइजर लगाना कभी न भूलें.
छोटा परफ्यूम (Miniature Perfume)
आपने यह ध्यान दिया होगा कि जब भी आप परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं, उस दिन आपका मूड भी अच्छा रहता है. वैसे ये कोई अजीब बात नहीं, क्योंकि जब भी आपके शरीर से अच्छी खुश्बू आती है, उसका आपके मन पर भी गहरा असर होता है और आपके मन में भी अच्छे विचार आते हैं. इससे आपके अंदर आत्मविश्वास तो आता ही है, साथ ही आपको दिनभर दूसरों से तारीफें भी मिलती रहती हैं. तो इस वजह से अपनी ग्रूमिंग किट में कभी भी एक छोटा परफ्यूम रखना न भूलें. खासकर तब जब आपको किसी पर अच्छा प्रभाव डालना हो.
मैनिक्योर किट (Manicure Kit)
मैनिक्योर किट एक ऐसी चीज है जिसे आपको अपनी ग्रूमिंग किट में सबसे पहले रखना चाहिए. मैनिक्योर किट रखना इसलिए भी ज्यादा जरूरी है क्योंकि इसका सामान आपको कई बार कहीं भी आसानी से या तुंरत नहीं मिल पाता, लेकिन अगर ये आपकी ग्रूमिंग किट में रहेगा तो इसका इस्तेमाल कहीं भी और कभी भी करना आपके लिए ज्यादा आसान होगा. मैनिक्योर के बाद आप बहुत अच्छा महसूस करेंगी. मैनिक्योर किट में ट्वीजर का पेयर, नेल फाइलर, कैंची, क्यूटिकल कटर, नेल क्लिपर के अलावा कई अच्छे कलर के नेल पेंट्स होते हैं. जो आपकी ग्रूमिंग किट के लिए बहुत जरूरी है.
रेजर या ट्रिमर (Razor or Trimmer)
अगर आपके शरूर में कहीं भी अनचाहे बाल न हों तो आप खुद में आत्मविश्वास के साथ-साथ बहुत अच्छा महससू करते हैं. इस वजह से आपकी ग्रूमिंग किट में रेजर या ट्रिमर का होना बहुत जरूरी है. जिसके लिए आपको अच्छी क्वालिटी का तीन ब्लेड वाला रेजर जरूर रखना चाहिए ताकि इस्तेमाल के बाद आप त्वचा सुंदर और साफ लगे. चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए ट्रिमर भी बहुत जरूरी है. अगर आप भी चेहरे के अनचाहे बालों को अक्सर हटाती हैं, तो अपने ग्रूमिंग किट में ट्रिमर जरूर रखें.
फेस मास्क (Face Mask)
अपने चेहरे की त्वचा को सुंदर और निखरा हुआ बनाने के लिए हफ्ते में एक या दो बार फेस मास्क का इस्तेमाल जरूर करें. जिसके लिए आपकी ग्रूमिंग किट में फेस मास्क का होना भी बहुत जरूरी है. फेस मास्क का इस्तेमाल करने के लिए आपको ये भी ध्यान रखना होता है कि आपकी त्वचा कैसी है. इसलिए फेस मास्क लेते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें.
लिप बाम (Lip Balm)
लिप बाम लड़कियों का फेवरेट मेकअप प्रोडक्ट है. ये आपके होठों को मुलायम और चमकदार बनाता है. अपनी ग्रूमिंग किट में लिप बाम रखना कभी न भूलें.
कॉम्पैक्ट (Compact)
अगर आपको मेकअप की बहुत ज्यादा आदत नहीं, तो भी आपको अपनी ग्रूमिंग किट में कॉम्पैक्ट जरूर रखना चाहिए. ये आपके चेहरे के ऑयल को गायब कर देता है. ये आपके चेहरे पर किसी भी तरह के दाग-धब्बों को छुपाता है, जिससे आपका चेहरा साफ-सुथरा लगेगा. इन सभी वजहों से कॉम्पैक्ट का आपकी ग्रूमिंग किट में होना बहुत जरूरी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं