
Celebrity Beauty Tips: अक्सर लोगों को लगता है कि त्वचा निखारने के लिए महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए. लेकिन, ऐसा नहीं है. बहुत सी चीजें हैं जिन्हें त्वचा पर लगाने पर एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं. इन चीजों में प्राकृतिक गुण होते हैं जो त्वचा को अंदरूनी और बाहरी दोनों रूपों में फायदे देते हैं. इसीलिए ना सिर्फ आम लोग बल्कि सेलेब्स भी इन चीजों को चेहरे पर लगाते हैं. भाग्यश्री (Bhagyashree) का नाम भी उन्हीं एक्ट्रेसेस में शामिल हैं जो त्वचा को निखारने और बेदाग बनाने के लिए घर की ही चीजों का इस्तेमाल करती हैं. यहां जानिए किस फल के छिलके को चेहरे पर लगाने के फायदे बता रही हैं भाग्यश्री.
Jaya Bachchan ने बताया अपनी नानी का नुस्खा, टैनिंग और मैल की छुट्टी कर देता है आटे से बना यह पेस्ट
भाग्यश्री ने बताया इस फल का छिलका लगाने के फायदे
भाग्यश्री ने बताया चेहरे पर केले का छिलका (Banana Peels) लगाने के फायदे बता रही हैं. केले का छिलका त्वचा को एक नहीं बल्कि कई फायदे देता है. इसीलिए भाग्यश्री का कहना है कि केला खाने पर इसका छिलका फेंके नहीं बल्कि चेहरे पर लगा लें. यह चेहरे को हाइड्रेशन तो देता ही है, साथ ही दाग-धब्बों को दूर करता है और इसे चेहरे पर लगाने से झुर्रियां कम होने में मदद मिलती है.
केले के छिलके में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो डार्क स्पॉट्स को हल्का करते हैं और चेहरे को रेडिएंट ग्लो देते हैं. इन छिलकों में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं और साथ ही एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते हैं. ऐसे में इन प्रोपर्टीज से एक्ने कम होते हैं और एक्ने से हुए रेडनेस भी कम होने लगती है. केले के छिलके जेंटल एक्सफोलिएंट की तरह भी काम करते हैं. इस चलते इन छिलकों को चेहरे पर मलने से डेड स्किन सेल्स भी निकल जाती हैं. अगर आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स (Dark Circles) हैं या फिर पफीनेस नजर आती है तो भी केले के छिलकों के अंदरूनी हिस्से को आंखों के चारों तरफ मला जा सकता है.
केले के छिलकों से फेस पैक भी बना सकते हैं
केले के छिलकों फेस पैक (Banana Peels Face Pack) भी बनाया जा सकता है. फेस पैक बनाने के लिए केले के छिलकों को बारीक काट लें. अब इनमें थोड़ा शहद मिलाएं. मिश्रण को अच्छे से मिक्स करने के बाद चेहरे पर लगाएं और फिर 15 से 30 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. त्वचा निखरती है और ग्लोइंग नजर आती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं