Madalsa Sharma stylish looks: पॉपुलर टीवी शो 'अनुपमा' स्टार मदालसा शर्मा को ऑडियंस खूब पसंद करती है. इसमें कोई दोराय नहीं है कि एक्टिंग के साथ-साथ फैंस मदालसा के स्टाइलिश लुक्स के भी मुरीद हैं. मिथुन चक्रवर्ती की बहु मदालसा जितनी ऑनस्क्रीन स्टाइलिश और स्टनिंग नजर आती हैं, उतनी ही ऑफ स्क्रीन भी इस दीवा का ग्लैमरस (Glamorous) और सिजलिंग (Sizzling) लुक फैंस के होश उड़ा देता है. खास बात ये है कि मदालसा इंडियन लुक को जितना ग्रेसफुली कैरी करती है, वेस्टर्न लुक में भी उतनी ही ग्लैमरस नजर आती हैं, तो अगर आप भी वेस्टर्न या ट्रेडिशनल लुक के लेटेस्ट फैशन को लेकर कश्मकश में हैं, तो मदालसा शर्मा के ये स्टाइलिश लुक आपकी मदद कर सकते हैं.
मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) के बेस्ट स्टाइलिश लुक
इंडो वेस्टर्न साड़ी लुक
शुरुआत करते हैं मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) के बेहद खूबसूरत इंडो वेस्टर्न लुक से. फोटो में आप देख सकते हैं मदालसा का साड़ी लुक, जिसमें एक्ट्रेस ने डार्क रेड कलर के स्लीवलेस एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज़ को व्हाइट एंड ब्राउन कलर की स्टाइलिश साड़ी (Stylish Saree) के साथ पेयर किया है. साड़ी को ड्रैप करने का स्टाइल उसे यूनीक और डिफरेंट बना रहा है.
वेकेशंस परफेक्ट आउटफिट
मदालसा के इस लुक की बात करें तो पानी के किनारे व्हाइट क्रोशिया वर्क वाला श्रग पहने एक्ट्रेस बेहद स्टनिंग लग रही हैं. बेहद खूबसूरत लॉन्ग चेन इयरिंग्स और सिल्वर कलर की हील्स के साथ दीवा ने अपने इस लुक को कॉम्पलिमेंट किया है, तो अगर आप वेकेशंस पर जाने की प्लानिंग में हैं तो मदालसा का ये लुक इंस्पिरेशन लेने के लिए परफेक्ट है.
पार्टी लुक
इस तस्वीर में मदालसा शर्मा को थाई हाई स्लिट ऑफ-शोल्डर रेड गाउन पहने देखा जा सकता है. स्टाइलिश दीवा ने अपने लुक को लाइट मेकअप के साथ कम्प्लीट किया है. रेड लिपस्टिक, एक खूबसूरत से पेंडेंट और एक स्टाइलिश बन बनाया हुआ है. इसी के साथ मदालसा ने फ्लोरल व्हाइट हील्स के साथ अपने लुक को कॉम्पलिमेंट किया है.
प्रिटीएस्ट ट्रेडिशनल लुक
अपने लेटेस्ट लुक में मदालसा शर्मा (Madalsa sharma) ने ग्रे कलर का बेहद अट्रैक्टिव सूट पहना हुआ है. दीवा ने ट्रांज़ी सूट को ब्रॉड प्लाजो और स्ट्रेट कुर्ते व नेट के दुपट्टे के साथ पेयर किया है. ब्यूटीफुल मांग टीका और इयरिंग्स लुक को एन्हांस करने का काम कर रही है.
ग्लैमरस वेस्टर्न लुक
फैशन और स्टाइल के मामले में मदालसा शर्मा (Madalsa sharma) बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस को भी मात देती हैं. उनके इस लुक पर नज़र डालें तो एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर के फ्रिल मिनी स्कर्ट को लाइट पिंक कलर के ब्लेकर्स टॉप के साथ पेयर किया है. टॉप की बैकलेस स्ट्रिप्स ड्रेस को ग्लैमरस लुक दे रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं