विज्ञापन
This Article is From May 23, 2023

हाथ पैर और आंख कमजोर होने से पहले इन 3 जगहों की सैर जरूर कर आइए, यकीन मानिए देखते रह जाएंगे नजारे

Hill stations : घुमक्कड़ी का मजा जवां उम्र में ही आता है. ऐसे में आप इन 3 जगहों को परिवार के साथ घूमने का एक प्लान जरूर बना लें. यकीन मनाइए यहां के खूबसूरत नजारे आपकी आंखों में हमेशा के लिए बस जाएंगे,

हाथ पैर और आंख कमजोर होने से पहले इन 3 जगहों की सैर जरूर कर आइए, यकीन मानिए देखते रह जाएंगे नजारे
राजस्थान के सिरोही जिले में आना माउंट आबू  (Mount Abu) फेमस हिल स्टेशन (hill station) में से एक है.

Best places for holiday : कुछ लोग रिटायरमेंट और बाल बच्चों की शादी के बाद कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं, लेकिन ये सारे प्लान तब धरे के धरे रह जाते हैं, क्योंकि 60 की उम्र के बाद हाथ-पैर कमजोर पड़ने लगते हैं. इसके साथ ही धीरे-धीरे आंखों से दिखना कम होने लगता है, जिसके चलते आप चाह कर भी खुलकर घूमने का मजा नहीं ले पाते. घुमक्कड़ी का मजा जवां उम्र में ही आता है. ऐसे में आप इन 3 जगहों को परिवार के साथ घूमने का एक प्लान जरूर बना लें. यकीन मनाइए यहां के खूबसूरत नजारे आपकी आंखों में हमेशा के लिए बस जाएंगे, जिसे आप चाहकर भी कभी नहीं भूल पाएंगे. 

इस विटामिन की कमी से होती है हाथ-पैर में झुनझुनी, अवसाद और चिड़चिड़ापन 

बेस्ट प्लेसेज फॉर हॉलीडे

माउंट आबू, राजस्थान

i0ecmbd8

राजस्थान के सिरोही जिले में आना माउंट आबू  (Mount Abu) फेमस हिल स्टेशन (hill station) में से एक है, जहां एक बार परिवार के साथ जरूर घूमकर आना चाहिए. यहां पर आपको सुंदर झील के नजारे देखने को मिलेंगे, यहां पर बोटिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं. यह हिल स्टेशन धरातल से 1220 मीटर की ऊंचाई पर है. 

जोग फॉल्स, कर्नाटक 

ig1bj288

देश का सबसे ऊंचा झरना जोग फॉल्स (jog falls) कर्नाटक में है. यहां पर लगभग 829 फीट की ऊंचाई से पानी नीचे की तरफ गिरता है. आप यहां पर इस खूबसूरत झरने का आनंद पहाड़ियों के बीच बैठकर उठा सकते हैं. खास बात यह है कि इस झरने की आवाज कई किलोमीटर पहले से ही सुनाई देने लग जाती है.

मुन्नार, केरल

lalp1iko

केरल के मुन्नार के नजारे भी आप एकबार जरूर देखें. आपके मन को शांति और सुकून मिलेगा. यहां पर आप इको प्वाइंट, एरविकुलम नेशनल पार्क और कुंडला झील की सैर कर सकते हैं. इसके अलावा यहां पर दा डोलमेन रॉक पेंटिंग्स और टी म्यूजियम भी है, जहां की सैर कर सकते  हैं. जिन लोगों को रोमांच पसंद हैं उन्हें इन प्लेसेस पर जरूर विजिट करना चाहिए. 

न्यूली एंगेज्ड परिणीति चोपड़ा ने मुंबई लौटने पर प्रशंसकों का किया अभिवादन


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com