विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2024

बसंत ऋतु का लेना है असली मजा तो दिल्ली की इन जगहों पर बना लीजिए घूमने का प्लान

हम आपको यहां पर दिल्ली की उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप बसंत ऋतु का आनंद उठा सकते हैं. तो आइए बताते हैं.

बसंत ऋतु का लेना है असली मजा तो दिल्ली की इन जगहों पर बना लीजिए घूमने का प्लान
Spring Season: बसंत ऋतु में आप हरे-भरे जंगल का आनंद लेना चाहते हैं तो फिर आप यहां जा सकते हैं.

Best place to travel in Basant Ritu : बसंत ऋतु पूरे साल का ऐसा मौसम होता है जिसमें ना तो ज्यादा गर्मी और ना ही ज्यादा ठंडी होती है, इसको गुलाबी मौसम भी कहते हैं. यह मौसम कहीं ट्रिप पर जाने के लिए बेस्ट होता है. ऐसे में हम आपको यहां पर दिल्ली की उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप बसंत ऋतु का आनंद उठा सकते हैं. तो आइए बताते हैं. होली पर घर जाने के लिए टिकट नहीं मिल रही कंफर्म तो अपनाएं ये टिप्स, आसानी से मिल जाएगी टिकट

बसंत ऋतु में यहां घूमें

लोधी गार्डन

दिल्ली में बसंत ऋतु के दौरान घूमने के लिए लोधी गार्डन बेस्ट है. इस मौसम में पूरा गार्डन रंग- बिरंगे फूलों से घिरा रहता है.आप यहां परिवार और दोस्तों के साथ जाएं पिकनिक.

मुगल गार्डेन

आप बसंत ऋतु में मुगल गार्डेन जा सकते हैं. यहां पर आपको159 तरह के गुलाब के फूल देखने को मिलेंगे. इन फूलों की सबसे खास बात यह है कि ये फरवरी से मार्च महीने में ही खिलते हैं.

नेशनल रोज गार्डन

बसंत ऋतु में आप हरे-भरे जंगल का आनंद लेना चाहते हैं, तो फिर आप यहां जा सकते हैं. यहां पर आपको ढेर सारे गुलाब की किस्म देखने को मिलेगी. यहां पर आपको काला गुलाब भी देखने को मिलेगा. यहां पर भी आप दोस्तों के साथ जा सकते हैं घूमने. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Mahashivratri 2024: इस साल कब है महाशिवरात्रि का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com