विज्ञापन
This Article is From May 25, 2023

गर्मी की छुट्टियों में बीवी और बच्चों के साथ चले जाइए इन हिल स्टेशन्स पर, नजारे देख आंखों को मिलेगा सुकून

Hill stations : परिवार और दोस्तों के साथ अगर आप कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आप एक बार इन तीन जगहों के बारे में भी जान लीजिए जहां पर जाना अच्छा निर्णय हो सकता है.

गर्मी की छुट्टियों में बीवी और बच्चों के साथ चले जाइए इन हिल स्टेशन्स पर, नजारे देख आंखों को मिलेगा सुकून
हिमाचल के Dharmshala आप घूमने जा सकते हैं आप यहां पर हवाई, रेल, सड़क किसी भी रास्ते से पहुंच सकते हैं.

Hill stations : अगर आप अपनी गर्मियों की छुट्टी को यादगार बनाना चाहते हैं तो फिर दिल्ली के पास के हिल स्टेशन की सैर पर बीवी बच्चों के साथ निकल पड़िए. उन जगहों के नजारे देखकर आपका मन बिल्कुल खुश हो जाएगा आपका वापस आने का भी मन नहीं करेगा. ऐसे में आपको चलिए बता देते हैं बेस्ट हिल स्टेशन्स (best hill stations near Delhi) के बारे में जहां पर जाना एक अच्छा आइडिया होगा. तो चलिए जानते हैं बिना किसी देरी के उन सुंदर जगहों के बारे में.


बेस्ट हिल स्टेशन समर वैकेशन के लिए

1- राजस्थान के सिरोही जिले में आना माउंट आबू  (Mount Abu) फेमस हिल स्टेशन (hill station) में से एक है, जहां एक बार परिवार के साथ जरूर घूमकर आना चाहिए. यहां पर आपको सुंदर झील के नजारे देखने को मिलेंगे, यहां पर बोटिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं. यह हिल स्टेशन धरातल से 1220 मीटर की ऊंचाई पर है. 

2- हिमाचल के धर्मशाला आप घूमने जा सकते हैं आप यहां पर हवाई, रेल, सड़क किसी भी रास्ते से पहुंच सकते हैं. यह हिल स्टेशन दिल्ली और मुंबई वालों के लिए बेस्ट है. वहीं, धर्मशाला में आपको डल झील देखने को मिलेगी जो सैलानियों के बीच बहुत फेमस है. यह निचली धर्मशाला से 11 किलो मीटर दूर है. यहां पर ट्रेकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां पर झील के किनारे आपको एक छोटा शिव मंदिर भी मिलेगा. इसके अलावा धर्मशाला में आपको समुद्र तल से 610 मीटर ऊपर ज्वालामुखी मंदिर भी देखने को मिल जाएगा.

3- सबसे पहले बता दें, यह हिल स्टेशन हिमाचल के कांगडा जिले में स्थित है. गर्मियों में इस जगह पर सैलानियों की भीड़ होती है. यहां पर भारी संख्या में तिब्बती भिक्षु रहते हैं. धर्मशाला गर्मियों की राजधानी हुआ करती थी अंग्रेजी शासनकाल में लेकिन 1905 में आए भूकंप के बाद शिमला को ग्रीष्मकालीन राजधानी बना दिया गया.

बाल के झड़ने, टूटने और दो मुंहे से आ चुकी हैं तंग, अपना लीजिए एक्सपर्ट के बताए गए ये Hair Growth Hacks

4- देश का सबसे ऊंचा झरना जोग फॉल्स (jog falls) कर्नाटक में है. यहां पर लगभग 829 फीट की ऊंचाई से पानी नीचे की तरफ गिरता है. आप यहां पर इस खूबसूरत झरने का आनंद पहाड़ियों के बीच बैठकर उठा सकते हैं. खास बात यह है कि इस झरने की आवाज कई किलोमीटर पहले से ही सुनाई देने लग जाती है.

Couple Spotting: एयरपोर्ट पर दिखे कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com