विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2022

Banana Benefits: महिलाओं के लिए बेहद फायदेमंद है केले का सेवन, सेहत होती है बेहतर 

Banana Health Benefits: केला खाने पर सेहत को एक या दो नहीं बल्कि अनेक फायदे मिलते हैं. डाइट में शामिल कर केले का रोजाना सेवन किया जा सकता है. 

Banana Benefits: महिलाओं के लिए बेहद फायदेमंद है केले का सेवन, सेहत होती है बेहतर 
Banana For Women: सेहत के लिए अच्छा है केला खाना. 

Women's Health: महिलाओं को केले खाने से अक्सर परहेज करते देखा जाता है, वजह है कि इस फल को वजन बढ़ाने वाला समझा जाता है जबकि केला अगर सीमित मात्रा में खाया जाए तो वजन घटाने (Weight Loss) में भी मदद कर सकता है. केले (Banana) में पौटेशियम, फाइबर, विटामिन बी6, मैग्नीशियम, कॉपर और प्रोटीन की भी अच्छी मात्रा पायी जाती है. पूरे साल इस फल को खाया जा सकता है. खासकर महिलाओं (Women) के लिए इसे खाना बेहद फायदेमंद हो सकता है. आइए जानें, महिलाओं की सेहत और सुंदरता के संदर्भ में केला खाने के क्या फायदे होते हैं. 

बाल बढ़ने का नहीं ले रहे नाम तो यह 4  हेयर पैक आ सकते हैं काम, जानिए बनाने की विधि और इस्तेमाल का तरीका


महिलाओं की सेहत पर केले के फायदे | Banana Benefits For Women's Health 

वजन घटाने के लिए 

अगर आप वजन घटाना चाहती हैं तो केला खा सकती हैं. इसमें फाइबर की भरपूर मात्रा पाई जाती है और एक केला खाकर भी आपको पेट भरा हुआ लगेगा जिससे लंबे समय तक कुछ ना खाने से फूड इंटेक भी कम होगा. 

मूड करता है अच्छा 

अन्य फलों की तरह ही केले में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो शरीर को फ्री रेडिकल्स से होने वाले डैमेज से बचाते हैं. वहीं, इसमें मौजूद डोपामिन मूड अच्छा करने में मदद करते हैं. 

पेट की दिक्कतें होती हैं दूर 

केले खाने पर कब्ज (Constipation) की दिक्कत नहीं होती और जिन्हें पहले से कब्ज है उन्हें इससे राहत मिल जाती है. यह एसिडिटी को भी दूर रखता है. 

सिरदर्द होता है कम 

मैग्नीशियम के स्त्रोत केले सिरदर्द को कम करने में असरदार हैं. जब भी सिर में दर्द हो एक केला लेकर खा लें. 

बढ़ती है आंखों की रोशनी 

विटामिन ए होने के चलते केले आंखों के लिए भी अच्छे साबित होते हैं. अगर आपको गाजर खाना पसंद नहीं है तो अपनी आंखों की रोशनी तेज करने के लिए आप केला खा सकते हैं. 

डायबिटीज में सहायक 

डायबिटीज (Diabetes) के मरीजों के लिए भी केला अच्छा फल साबित हो सकता है. केला ग्लाइसेमिक इंडेक्स में लो होता और पके हुए केले में 60 के करीब क्लाइसेमिक इंडेक्स वैल्यू होती है. इसका मतलब है कि केला खाने पर ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) में वृद्धि नहीं होगी, हालांकि कि डायबिटीज से पीड़ित व्यक्ति को इसे खाने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना बेहतर है. 

अच्छी और चैन की नींद पाने के लिए करें यह योगासन, रातभर करवटें नहीं बदलते रहेंगे

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Sun Tanning को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
क्या आप सूजी को ही रवा समझते हैं चलिए जानते हैं, इनमें क्या है अंतर और कौन सा है ज्यादा हेल्दी
Banana Benefits: महिलाओं के लिए बेहद फायदेमंद है केले का सेवन, सेहत होती है बेहतर 
क्या आपको पता है झूठ बोलने पर शरीर का कौन सा अंग गरम हो जाता है? नहीं तो जानिए यहां
Next Article
क्या आपको पता है झूठ बोलने पर शरीर का कौन सा अंग गरम हो जाता है? नहीं तो जानिए यहां
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com