पद्म भूषण देश का तीसरा सबसे बड़ा सीविलियन अवॉर्ड है. पीवी सिंधु को 2015 में खेल के क्षेत्र में एक शानदार योगदान के लिए पद्म श्री मिला था. अब उन्हें पद्म भूषण मिला है. इस गौरवपूर्ण क्षण के लिए पीवी सिंधु बहुत ही अलग अंदाज में नजर आईं. उनके इस अंदाज को सभी ने पसंद किया. खासकर उनके फैंस को इस अंदाज में देखना बहुत भाया. जी हां, पीवी सिंधु अवॉर्ड फंक्शन में साड़ी पहनकर पहुंचीं. वह वहां किसी हीरोइन से कम नहीं लग रही थीं. पीवी सिंधु ने ऑलीव ग्रीन कलर की पटोला साड़ी पहनी हुई थी. साड़ी के साथ उन्होंने फुल स्लीव का ब्लाउज पहना हुआ था. यह कांजीवरम ब्लाउज उनकी साड़ी के साथ बहुत ही खूबसूरत कॉम्बिनेशन लग रहा था. ब्लॉज की स्लीव पर गोल्डन वर्क हुआ था, जोकि बहुत ही खूबसूरत लग रहा था. उन्होंने एक डायमंड सेट पहना हुआ था, जिस में ग्रीन एमरॉल्ड यानी पन्ना लगे हुए थे. उनका यह ग्लैमरस लुक बहुत ही अच्छा लग रहा था. इस साल टोक्यो ओलंपिक में उसकी शानदार जीत के बाद में उनका इस तरह शाइन करना लाजमी भी है
पीवी सिंधु ने अपने इस सम्मान से पहले ही अपनी खुशी अपनी एक इंस्टा पोस्ट से शेयर दी थी. जी हां, उनहोंने कुछ दिन पहले एक वीडियो पोस्ट शेयर की थी. जिसमें वह डांस करती नजर आ रही हैं. उनके फैंस का कहना है कि उनका यह डांस उनके अवॉर्ड का ही सेलिब्रेशन है.
ओलंपिक 2020 में अपनी बड़ी जीत के बाद वह जापान से लौटकर उन्होंने मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की एक खूबसूरत सीक्विन साड़ी पहनी. उनके इस लुक को उनके फैंस ने जब देखा तो उन्होंने कॉमेंट किया कि हमें भी उनका एथनिक आउटफिट्स में उतना ही प्यार करते हैं, जितना हम उनको ब्लू इंडियन जर्सी में करते हैं!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं