Which oil apply on face : हाइपरपिग्मेंटेशन एक ऐसी स्थिति है, जिसके कारण आपकी त्वचा काली पड़ जाती है. इसके चलते आपके फेस की स्किन अलग सी नजर आती है, जो दिखने में अच्छा नहीं लगता है. इससे छुटकारा पाने के लिए लोग अलग-अलग केमिकलयुक्त क्रीम अप्लाई करते हैं, हालांकि इसका घरेलू इलाज (Hyperpigmentation home remedy) भी है. आप यहां बताए जा रहे, इस फेस ऑयल से कम कर सकती हैं. तो चलिए बिना देर किए जान लेते हैं उस तेल के बारे में.
कैसे पाएं झाइयों से छुटकारा
1- आप बादाम तेल (Almond oil) से झाइयों से छुटकारा पा सकती हैं. आप रोज रात में इस ऑयल से चेहरे को मालिश करिए. आप 1 महीने तक इस ऑयल को फेस पर अप्लाई करती हैं, तो झाइयां छूमंतर हो सकती हैं.
2- इस तेल को लगाने से फेस पर कसाव और चमक भी आती है. इससे पिंपल के दाग धब्बे भी हल्के पड़ जाते हैं. आप विटामिन ई कैप्सूल (Vitamin e capsule) का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे झाइयों से जल्दी आराम मिलता है.
- आप बादाम तेल से स्क्रब भी कर सकती हैं. आपको बस बादाम तेल में कॉफी और चीनी मिलाना है फिर फेस पर अप्लाई करना है और 10 मिनट बाद फेस क्लीन करना है.
- आप बस बादाम तेल में एलोवेरा जैल (Bada, tel aur aloevera gel ke fayde) मिक्स करना है और फेस पर पैक की तरह लगा लेना है. 2 से 4 मिनट मसाज करिए. इससे झाइयां हल्की पड़ जाएंगी.आप इससे 2 से 3 बार फेस को मसाज करिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं