विज्ञापन

आयुर्वेद के अनुसार लौकी के साथ इन चीजों का सेवन कभी नहीं करना चाहिए, सेहत के लिए नहीं है ठीक

क्या आपको पता है लौकी के साथ क्या नहीं खाना चाहिए? अगर आपका जवाब नहीं है, तो आज पता लग जाएगा. हम यहां पर उन फूड्स के बारे में बताने वाले हैं जिनका कॉन्बिनेशन इस सब्जी के साथ सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. 

आयुर्वेद के अनुसार लौकी के साथ इन चीजों का सेवन कभी नहीं करना चाहिए, सेहत के लिए नहीं है ठीक
चुकंदर का भी सेवन लौकी के साथ नहीं करना चाहिए. इससे चेहरे पर दाने उभऱ आते हैं. 

Lauki ke sath kya nahin khayen : लौकी एक ऐसी सब्जी है जिसका नरम स्वाद हर किसी को भाता है. इसमें विटामिन सी, बी और के के साथ-साथ कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन और जिंक जैसे खनिज भी पाए जाते हैं, जो आपके शरीर के जरूरी पोषक तत्व हैं. इससे आपकी स्किन से लेकर मेटाबॉलिज्म को फायदा पहुंचाता है. लेकिन क्या आपको पता है इस सब्जी के साथ क्या नहीं खाना चाहिए? अगर आपका जवाब नहीं है, तो आज पता लग जाएगा. हम यहां पर उन फूड्स के बारे में बताने वाले हैं जिनका कॉन्बिनेशन सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. 

How to reuse chaipatti : फेंकने की बजाय चायपत्ती को इन तरीकों से कर सकती हैं फिर रीयूज

लौकी के साथ क्या नहीं खाना चाहिए

लौकी के साथ फूलगोभी का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे गैस की परेशानी हो सकती है. जिन लोगों को पेट की समस्या है उन्हें लौकी के साथ फूलगोभी, बंदगोभी और ब्रोकली खाने से बचना चाहिए. 

वहीं, आप करेला का भी सेवन नहीं कर सकते हैं. इससे आपको उल्टियां हो सकती हैं, नाक से खून आ सकता है और चक्कर की भी परेशानी हो सकती है. 

खट्टे खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए इस सब्जी के साथ. इससे पेट में मरोड़, दर्द की समस्या बढ़ सकती है. डेयरी प्रोडक्ट्स का भी सेवन नहीं करना चाहिए, यह भी आपके लिए पेट से जुड़ी दिक्कतें पैदा कर सकता है. 

चुकंदर का भी सेवन लौकी के साथ नहीं करना चाहिए, इससे चेहरे पर दाने उभऱ आते हैं. 

लौकी के फायदे

आप लौकी का जूस पीते हैं, तो आपका मेटाबॉलिज्म और इम्यून बूस्ट होता है. साथ ही आपके वजन को भी मेंटेन रखता है. यह स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
How to reuse chaipatti : फेंकने की बजाय चायपत्ती को इन तरीकों से कर सकती हैं फिर रीयूज
आयुर्वेद के अनुसार लौकी के साथ इन चीजों का सेवन कभी नहीं करना चाहिए, सेहत के लिए नहीं है ठीक
Instant glow tips for Diwali : दीवाली के दिन करें ये एक काम चेहरे पर आ जाएगा इंस्टेंट ग्लो
Next Article
Instant glow tips for Diwali : दीवाली के दिन करें ये एक काम चेहरे पर आ जाएगा इंस्टेंट ग्लो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com