विज्ञापन
This Article is From May 19, 2020

कोरोनावायरस की प्रभावी दवा हो सकती है अश्वगंधा, IIT दिल्‍ली की रिसर्च का दावा

अनुसंधान दल के मुताबिक अश्वगंधा (Ashwagandha) और 'प्रोपोलीस' के प्राकृतिक यौगिक में कोरोनावायरस (Coronavirus) की रोकथाम करने वाली औषधि बनने की क्षमता है.

कोरोनावायरस की प्रभावी दवा हो सकती है अश्वगंधा, IIT दिल्‍ली की रिसर्च का दावा
रिसर्च में कहा गया है कि अश्वगंधा और 'प्रोपोलीस में कोरोनावायरस की दवा बनने की क्षमता है.
नई दिल्ली:

आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी अश्वगंधा (Ashwagandha) कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के खिलाफ उपचारात्मक और इसकी रोकथाम करने वाली एक प्रभावी औषधि हो सकती है. आईआईटी दिल्ली (IIT-Delhi) और जापान के एक प्रौद्योगिकी संस्थान के अनुसंधान में यह पाया गया है.

अनुसंधान दल के मुताबिक अश्वगंधा और 'प्रोपोलीस' (मुधमक्खी के छत्ते के अंदर पाया जाने वाला मोमी गोंद) के प्राकृतिक यौगिक में कोरोनावायरस (Coronavirus) की रोकथाम करने वाली औषधि बनने की क्षमता है.

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), दिल्ली के जैव प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख डी सुंदर ने कहा, "अध्ययन दल में शामिल वैज्ञानिकों ने अनुसंधान के दौरान वायरस की प्रतिकृति बनाने में मुख्य भूमिका निभाने वाले मुख्य सार्स-कोवी-2 एंजाइम को निशाना बनाया."

उन्होंने कहा, "अनुसंधान के नतीजे न सिर्फ कोविड-19 रोधी औषधियों के परीक्षण के लिए जरूरी समय और लागत को बचा सकते हैं, बल्कि वे कोरोनावायरस महामारी के प्रबंधन में भी महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं. इसलिए, इसकी प्रयोगशाला में और चिकित्सीय परीक्षण किए जाने की जरूरत है."

सुंदर के मुताबिक औषधि विकसित करने में कुछ वक्त लग सकता है और मौजूदा परिदृश्य में ये प्राकृतिक संसाधन अश्वगंधा और प्रोपोलीस चिकित्सीय महत्व वाले हो सकते हैं.

यह अनुसंधान आईआईटी दिल्ली के साथ जापान के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड इंडस्ट्रियल साइंस ऐंड टेक्नोलॉजी (AIST) ने किया है.

गौरतलब है कि सरकार ने इस बारे में भी एक अध्ययन शुरू किया है कि क्या अश्वगंधा कोविड-19 की रोकथाम करने वाली संभावित दवा के रूप में मलेरिया रोधी औषधि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का विकल्प बन सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ashwagandha, Coronavirus, IIT Delhi, अश्वगंधा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com