Parenting tips : माता-पिता होने के नाते कई जिम्मेदारियां होती हैं अपने बच्चे की तरफ जब तक की वो अपना अच्छा बुरा समझने की स्थिति में ना आ जाएं. तब तक आपको कई ऐसी बातें होती हैं जिसे ध्यान में रखने की जरूरत होती है जो आपके बच्चे के अच्छे विकास में अहम भूमिका निभाते हैं. हालांकि माता-पिता अपने बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए वो सबकुछ करते हैं जो उनके लिए अच्छा होता है. लेकिन कुछ ऐसे पैरेंट्स होते हैं जो कुछ गलतियां कर बैठते हैं जिसका असर बच्चों के दिमाग पर बुरा पड़ता है, तो चलिए जानते हैं उन पैरेंटिंग मिस्टेक (Parenting mistakes) के बारे में.
मां-बाप को क्या नहीं करना चाहिए | what parents should not do
- अगर आप एक अच्छे पैरेंट्स बनना चाहते हैं तो उनके दिमाग पर पढ़ाई का बोझ बिल्कुल ना डालें. उन्हें हमेशा नंबर वन रहने का दबाव ना पैदा करें. क्योंकि हर बच्चे का कैलिबर अलग होता है.
- बच्चों के सामने गलत शब्दों का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें. या फिर आप उसे कुछ ऐसा ना बोलें लोगों के सामने जो उसका आत्मविश्वास कम कर दे.
- अगर आपकी आर्थिक स्थिति खराब है तो इसका जिक्र बच्चों के सामने बार बार ना करें. इससे उनके मन मस्तिष्क पर खराब असर पड़ता है. ऐसी स्थिति में बच्चे डिप्रेशन का भी शिकार हो जाते हैं.
- इसके अलावा बच्चों के सामने कभी भी आपस में लड़ाई -झगड़ा ना करें. ये भी उनके दिमाग पर बुरा प्रभाव डालती हैं. इन सब बातों का ख्याल रखकर आप अपने बच्चे को एक बेहतर भविष्य दे सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
जैकलीन फर्नांडिस से मनी लॉन्ड्रिंग केस में सात घंटे तक हुई पूछताछ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं