विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2022

पानी में इन चीजों को मिलाकर सिर धोने पर मुलायम और शाइनी बनते हैं बाल, Hair Care का यह तरीका है सबसे आसान 

Hair Care Water: सिल्की और शाइनी बाल पाना बहुत ज्यादा मुश्किल भी नहीं है. पानी में कुछ चीजें मिलाने पर बालों की देखरेख आसानी से की जा सकती है. 

पानी में इन चीजों को मिलाकर सिर धोने पर मुलायम और शाइनी बनते हैं बाल, Hair Care का यह तरीका है सबसे आसान 
Silky Shiny Hair: पानी में इन चीजों को मिलाने पर बाल नजर आते हैं खूबसूरत.

Hair Care: बाल धोने के बाद अक्सर रूखे-सूखे और बेजान नजर आते हैं. लेकिन, हेयर वॉश के बाद किसी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के बाद बाल ग्रीसी दिखने लगते हैं. ऐसे में समझ नहीं आता कि बालों को खूबसूरत दिखाने के लिए क्या किया जाए जिससे वे प्राकृतिक रूप से चमकदार नजर आएं और उनमें कोई महंगा प्रोडक्ट भी ना खरीदना पड़े. असल में आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस बाल धोने (Hair Wash) वाले पानी में कुछ चीजें मिलानी हैं. इस पानी से बाल धोने पर आपके बाल सिल्की भी बनेंगे और शाइनी भी. 

छोटे से करी पत्ते दूर कर सकते हैं बालों की बड़ी दिक्कतें, यहां जानिए इनके फायदे और इस्तेमाल का तरीका 


कैसे पाएं सिल्की शाइनी बाल | How To Get  Silky Shiny Hair 

पानी में कॉफी 


कॉफी बालों को मॉइश्चराइज करने में अच्छा असर दिखाती है. इस्तेमाल करने के लिए एक मग पानी में कॉफी मिलाएं. पिसी कॉफी का इस्तेमाल करें जिससे इसके कण बालों में ना फंसे. इस पानी से बालों को धोएं और 15 मिनट तक छोड़ दें. 15 मिनट बाद बालों को साफ पानी से धो लें. 

पानी में एपल साइडर विनेगर 


स्कैल्प पर जमी गंदगी के कारण भी बाल बेजान दिखने लगते हैं. बालों की इस दिक्कत को दूर करने में एपल साइडर विनेगर (Apple Cider Vinegar) फायदेमंद साबित होगा. एक मग पानी में 2 ढक्कन एपल साइडर विनेगर मिला लें. शैंपू करने के बाद बालों को इस पानी से धोएं. हफ्ते में एक बार इस तरीके को अपनाया जा सकता है. 

पानी में नीम 


सिर की खुजली दूर करने के लिए खासतौर से यह नुस्खा फायदेमंद है. नीम (Neem) बालों की देखभाल में बेहद अच्छा साबित होता है. इस पानी को बनाने के लिए नीम के पत्तों को कुछ देर गर्म पानी में पकाकर ठंडा कर लें. इस पानी से सिर धोने के कुछ देर बाद साफ पानी से सिर धोएं.

पानी में शहद 


बालों में चमक लाने और उन्हें मुलायम बनाने के लिए पानी में शहद मिलाया जा सकता है. इस पानी से सिर को धोएं और 5 से 10 मिनट रखा रहने दें. एकबार फिर बालों को साफ पानी से अच्छी तरह धोएं. बालों को मुलायम बनाने के लिए शहद को दूध में मिलाकर भी हेयर वॉश किया जा सकता है. 

पानी में दही 


दही बालों को नमी देने के साथ-साथ सिर की सफाई भी करता है. गंदगी दूर कर बालों में प्राकृतिक चमक लाने के लिए आप दही का इस्तेमाल कर सकते हैं. मग में पानी लें और 2 से 3 चम्मच दही मिला लें. इसे पानी से सिर को धोने के बाद साफ पानी डालें. बालों से डैंड्रफ की भी छुट्टी हो जाएगी. 

बढ़ती उम्र में भी त्वचा दिखेगी जवां, घर पर बनाएं एंटी-एजिंग फेस मास्क और देखें कमाल का असर 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com