विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From May 24, 2022

उम्र से पहले नहीं लगना चाहती हैं बूढ़ी तो इन फूड्स को रखें पहले नंबर पर, इम्यूनिटी भी करेंगे बूस्ट

Beauty tips: आपको अपने आहार में किन चीजों को शामिल करना चाहिए जिससे आपके चेहरे की चमक और शरीर का इम्यूनिटी लेवल दोनों बना रहा. इस लेख में हम आपकी मदद करेंगे. 

Read Time: 3 mins
उम्र से पहले नहीं लगना चाहती हैं बूढ़ी तो इन फूड्स को रखें पहले नंबर पर, इम्यूनिटी भी करेंगे बूस्ट
Kiwi है बेस्ट इम्यूनिटी बूस्टर.

Anti ageing foods: उम्र के साथ आपके चेहरे  की बनावट में भी बदलाव आता है. 30 के बाद चेहरे पर एजिंग साइन दिखने लगते हैं. अगर आप सही तरीके से अपने खान पान का ध्यान नहीं रख रही हैं तो आप 40 की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते 50-60 की लगने (anti ageing food for women) लग जाएंगी. सही डाइट लेना एक महिला के लिए सबसे जरूरी है क्योंकि उसके ऊपर घर और बाहर दोनों की जिम्मेदारी होती है. ऐसे में आपको अपने आहार में किन चीजों (diet for women) को शामिल करना चाहिए जिससे आपके चेहरे की चमक और इम्यूनिटी लेवल दोनों बना रहा. इस लेख में हम आपकी मदद करेंगे.  

एंटी एजिंग और इम्यीनिटी बूस्टर फूड्स | Anti ageing and immunity booster foods

लहसुन | Garlic 

लहसुन में ऐसे औषधीय गुण हैं जो आपके शरीर को संक्रमण से बचाता है. इसमें एंटी बैक्टीरियल, एंटी सेप्टिक, एंटीफंगल और एंटीबायोटिक्स के गुण हैं. गार्लिक लोअर ब्लड शुगर लेवल और कोलेस्ट्रॉल में बहुत सहायक होती है. इसके अलावा यह आपकी बॉडी की प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाने में पूरा सहयोग करती है.

पंपकिन सीड | Pumpkin seeds

कद्दू की सब्जी अगर आपके घर में बनती है तो उसके बीज को फेंकने की बजाए उसे स्टोर करना चाहिए. इसके बीज को धूप में सुखाकर एक डिब्बे में रख देना चाहिए और स्नैक्स के समय रोस्ट करके खाना चाहिए. यह बीज दिल का स्वास्थ्य, ब्लेडर, शुगर और ब्लड प्रेशर को मेंटेन करने में हेल्प करते हैं.

जड़ी बूटियां और मसाले | Herbs & spices

यह भी आपकी स्किन और इम्यून सिस्टम को बनाए रखने में  बहुत सहायक होती हैं. इससे दिल का स्वास्थय भी बेहतर होता है. साथ ही आपकी स्किन को भी जवान रखने का काम करता है.

कीवी | Kiwi

दो कीवी 160 एमजी विटामिन सी होता है. इससे कफ और और कोल्ड में राहत मिलती है. यह आपकी बॉडी में एंटीबॉडीज और ब्लड सेल्स को बढ़ाने में मदद करते हैं. ये सभी बॉडी में एजाइम टिश्यू और सेल मेंमब्रेन को बढ़ाने में भी सहायक होत है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

'जुग जग जियो' के ट्रेलर लॉन्च में कैसे दमके सितारे कियारा-वरुण और अनिल-नीतू कपूर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
क्या पसीना बहने से होता है वेट लॉस, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स, स्किन पर नजर आते हैं ये प्रभाव
उम्र से पहले नहीं लगना चाहती हैं बूढ़ी तो इन फूड्स को रखें पहले नंबर पर, इम्यूनिटी भी करेंगे बूस्ट
डॉक्टर ने बताया कि चेहरे को शेव करते समय इन 6 गलतियों से बचना है बेहद जरूरी, यहां जानिए सही तरीका 
Next Article
डॉक्टर ने बताया कि चेहरे को शेव करते समय इन 6 गलतियों से बचना है बेहद जरूरी, यहां जानिए सही तरीका 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;