Skin Care: स्किन पर झुर्रियां और फाइन लाइंस नजर आना उम्र बढ़ने की निशानी होते हैं. लेकिन, कई बार त्वचा समय से पहले ही बूढ़ी होने लगती है जिसका कारण त्वचा की सही तरह से देखरेख ना करना, केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का लगातार इस्तेमाल और धूप से त्वचा पर बुरा प्रभाव पड़ना आदि हो सकते हैं. ऐसे में अगर आपके चेहरे को भी झुर्रियां (Wrinkles) घेरने लगी हैं तो यहां बताए फेस पैक्स आपके काम आ सकते हैं. इन एंटी-एजिंग फेस पैक्स में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स और अन्य गुण त्वचा को प्राकृतिक रूप से जवां बनाने में असरदार होते हैं. यहां जानिए कौनसे हैं ये एंटी-एजिंग फेस पैक्स (Anti Aging Face Packs) जिनकी मदद से 40 की उम्र में भी आपकी त्वचा दिखने लगेगी बिल्कुल 25 जैसी.
एंटी एजिंग फेस पैक्स | Anti Aging Face Packs
सेब का फेस पैकइस एंटी-एजिंग फेस पैक को बनाने के लिए एक सेब लेकर उसे छोटे टुकड़ों में काटकर पानी में डालकर उबाल लें. जब सेब मुलायम हो जाए तो आंच बंद कर लें. अब एक कटोरी में सेब निकालें और चम्मच से मसल दें. इसमें एक चम्मच शहद और मिल्क पाउडर मिलाकर पेस्ट बनाएं. बस तैयार है सेब का फेस पैक (Apple Face Pack). इस पैक को चेहरे और गर्दन पर 20 से 25 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें.
सुबह उठकर चेहरे पर लगा ली यह एक चीज, तो दिनभर चांदी सी दमकती रहेगी आपकी त्वचा
अंडे का फेस पैकअंडे की सफेदी से इस फेस पैक को बनाया जाता है. इसमें एंटी-एजिंग गुणों के साथ ही ओमेगा-3 फैटी एसिड्स, प्रोटीन और जिंक भी होते हैं. इस फेस पैक से स्किन मुलायम होती है और स्किन को टाइट होने (Skin Tightening) में भी मदद मिलती है. फेस पैक बनाने के लिए आपको एक अंडे का सफेद हिस्सा, आधा चम्मच दूध की मलाई और एक चम्मच नींबू के रस की जरूरत होगी. सभी चीजों को साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखें और फिर धोकर हटा लें. हफ्ते में 3 बार इस फेस पैक को बनाकर चेहरे पर लगा सकते हैं.
दही का फेस पैकझुर्रियां कम करने में इस फेस पैक का असर भी अच्छा नजर आता है. फेस पैक बनाने के लिए 2 चम्मच दही, एक चम्मच शहद, एक चम्मच ताजे नींबू का रस और एक चुटकी हल्दी को लेकर मिला लें. सभी चीजें मिलाकर फेस पैक बनाएं और इसे चेहरे पर लगाकर 10 से 15 मिनट रखें. अब चेहरा धोकर साफ कर लें.
आलू का रसत्वचा को एंटी-एजिंग गुण देने में आलू के रस (Potato Juice) का भी कुछ कम अच्छा असर नहीं दिखता है. आलू के रस से स्किन के कोलाजन को बढ़ने में मदद मिलती है और यह स्किन की कसावट को बनाए रखता है. इस्तेमाल के लिए एक आलू को घिसकर उसका रस निचोड़ लें. इसमें रूई डुबोकर पूरे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरा धोकर साफ कर लें. त्वचा निखर उठती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं