भविष्य में आपको TB हो सकती है या नहीं, बताएगा ये Blood Test

एक्टिव टीबी से ग्रसित लोगों में यह रोग विकसित होने की सबसे अधिक आशंका होती है. फिर भी टीबी से संक्रमित करीब पांच से 20 फीसदी लोगों में ही यह विकसित होता है.

भविष्य में आपको TB हो सकती है या नहीं, बताएगा ये Blood Test

रक्त जांच के नये तरीके से टीबी का दो साल पहले ही चल सकता है पता

खास बातें

  • नयी तरह की रक्त जांच की खोज
  • दो साल पहले ही पता लगेगा TB है या नहीं
  • वक्त रहते हो सकेगा टीबी का इलाज
नई दिल्ली:

वैज्ञानिकों ने एक नयी तरह की रक्त जांच का पता लगाया है जिसके जरिये अधिक जोखिम वाले रोगियों में ‘टीबी’ की शुरूआत होने से दो साल पहले ही उस बारे में सटीक पता लगाया जा सकता है.

जानलेवा बीमारी है TB, खांसी के अलावा ये भी हैं Tuberculosis के 4 लक्षण

अमेरिकन जर्नल ऑफ रेस्पीरेटरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसीन में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक एक्टिव टीबी से ग्रसित लोगों में यह रोग विकसित होने की सबसे अधिक आशंका होती है. फिर भी टीबी से संक्रमित करीब पांच से 20 फीसदी लोगों में ही यह विकसित होता है.

बच्चों में TB के लक्षण पहचानने के 5 तरीके

अध्ययन दल में शामिल लोगों ने एक नई तरह की रक्त जांच इजाद की है जो उन चार जीन के स्तर को मापता है जो अधिक जोखिम वाले रोगियों में टीबी के विकास का अनुमान लगाता है.

दक्षिण अफ्रीका के स्टेलेनबोश विश्वविद्यालय के गेरहर्ड वालजल ने बताया कि उन्होंने पाया कि रोग शुरू होने से पहले का यह अनुमान रक्त में मौजूद चार जीन के संयोजन की माप के जरिए संभव है.

देखें वीडियो - डर की राजधानी दिल्ली
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com