विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2022

Coffee का स्वाद बढ़ाने के लिए मिलाया जा सकता है नमक, कैसे और कितना जानिए यहां

Coffee with Salt: कॉफी का स्वाद और झाग बढ़ाने के लिए उसमें नमक मिलाया जाता है. आप घर पर ही आसानी से इस टेस्टी कॉफी को मिनटों में तैयार कर सकेंगे. 

Coffee का स्वाद बढ़ाने के लिए मिलाया जा सकता है नमक, कैसे और कितना जानिए यहां
Salt in Coffee: इस तरह बनाई जाती है नमक डालकर कॉफी. 

Cooking Tips: कॉफी पीने वालों के लिए कॉफी का एक सटीक टेस्ट बन जाता है जिससे वे कभी समझौता नहीं करना चाहते. किसी को बहुत कड़क तो किसी को नॉर्मल या लाइट कॉफी (Coffee) पीनी अच्छी लगती है. आपकी चॉईस भी शायद इसी तरह की होगी. लेकिन, क्या आपने कभी कॉफी में नमक (Salt) मिलाने का जिक्र सुना है? अगर नहीं सुना तो अब सुन लीजिए. आइए जानें कॉफी के स्वाद को कई गुना तक बढ़ाने के लिए उसमें किस तरह नमक मिलाया जाता है और नमक की मात्रा कितनी रखते हैं. 

महिलाओं के लिए बेहद फायदेमंद है केले का सेवन, सेहत होती है बेहतर

कॉफी का स्वाद बढ़ाने के लिए नमक | Salt in Coffee to Enhance Taste 


कॉफी में नमक मिलाने का एक इतिहास भी है. यूरोप में सबसे पहले कॉफी में नमक मिलाने का जिक्र हुआ था. वहीं, जिन देशों में नमकीन पानी से कॉफी बनती थी वहां देखा गया कि कॉफी में ज्यादा अच्छा झाग और कम कड़वाहट (Bitterness in Coffee) हो रही है. 

नमक मिलाने पर कॉफी की कड़वाहट यकीनन कम होती है लेकिन इसके लिए नमक मिलाने की मात्रा पता होनी चाहिए. 

नमक मिलाने का तरीका है कि नमक को पानी में नहीं बल्कि कॉफी के पाउडर (Coffee Powder) में मिलाया जाए. जब कॉफी को फिल्टर (Filter) में एक्सट्रैक्शन के लिए डाला जाता है उसके साथ ही नमक मिलाया जा सकता है. इसे एसप्रेसों मशीन और हैंड ब्रूड कॉफी में इस्तेमाल किया जा सकता है. 

अगर आप 10 ग्राम कॉफी पाउडर ले रहे हैं तो आपको 0.1 ग्राम नमक लेना है. कॉफी की मात्रा यदि 100 प्रतिशत है तो नमक की 1 प्रतिशत ही रखनी है. 


उपरोक्त तरीके से तैयार की गई कॉफी स्वाद में भी अच्छी लगेगी और इसमें झाग (Foam) भी अच्छा आता है. बस इस आसान सी ट्रिक से आप भी घर पर स्वादिष्ट और परफेक्ट कॉफी का आनंद ले सकते हैं. 

Weight Loss के लिए किए जा सकते हैं ये 4 योगासन, मुश्किल जरूर हैं ये आसन पर पक्का कम हो जाएगा आपका वजन

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Sun Tanning को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
हेल्दी डाइट लेने के बावजूद क्यों बढ़ता है वजन, यहां जानिए
Coffee का स्वाद बढ़ाने के लिए मिलाया जा सकता है नमक, कैसे और कितना जानिए यहां
हेल्दी वेट गेन करना है तो चिया सीड्स खाने का यह तरीका अपनाएं, शरीर में भर जाएगा मांस
Next Article
हेल्दी वेट गेन करना है तो चिया सीड्स खाने का यह तरीका अपनाएं, शरीर में भर जाएगा मांस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com