विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2022

अकेली हों तो डरे नहीं बस इन बातों का रखें खास ख्याल, NCRB ने जारी की महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित शहरों की लिस्ट 

Most Unsafe Cities For Women: आंकड़ों की मानें तो भारत के ये 3 शहर महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा असुक्षित हैं. जानिए इन शहरों के नाम और सेफ्टी से जुड़ी कुछ जरूरी बातें. 

अकेली हों तो डरे नहीं बस इन बातों का रखें खास ख्याल, NCRB ने जारी की महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित शहरों की लिस्ट 
Women's Safety: अपनी सुरक्षा के लिए उठाए जा सकते हैं कुछ कदम. 

NCRB Report: हाल ही में एनसीआरबी (National Crime Records Bureau) की लेटेस्ट रिपोर्ट में कुछ आंकड़े सामने आए हैं जिनमें भारत के उन शहरों का जिक्र है जो लड़कियों के लिए सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं. इस लिस्ट में देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) का नाम सबसे ऊपर है. वहीं, दूसरे और तीसरे पायदान पर मुंबई (Mumbai) और बेंगलुरु हैं. बात जब महिलाओं की सुरक्षा की आती है तो इसमें कोई दोराय नहीं कि हर महिला जरूरी सावधानी बरतने की पूरी कोशिश करती है. ऐसे में निम्न ऐसे ही कुछ सेफ्टी टिप्स (Safety Tips) हैं जो मुश्किल घड़ी में काम आएंगे और इनसे आप अपनी व अपने आसपास किसी की मदद कर पाएंगी. 

आपने कभी सोचा है पपीते के बीज भी आ सकते हैं काम, Papaya Seeds फेंकने की बजाय जानिए इस्तेमाल के तरीके 

महिलाओं की सुरक्षा के लिए कुछ टिप्स | Tips For Women's Safety 

सेक्योरिटी सिस्टम 

अगर आप अकेली रहती हैं तो घर पर सेक्योरिटी सिस्टम लगवा सकती हैं. इससे आपको पता होगा कौन कब आपके आसपास भटकने की कोशिश कर रहा है और घर में होने वाली चोरी-चकारी को भी सेक्योरिटी कैमरा की मदद से रोका जा सकता है. 

सोशल मीडिया पर लोकेशन 


आजकर एक बहुत ही आम सी चीज है कि सोशल मीडिया पर कहीं आते-जाते अपनी लोकेशन (Location) भी शेयर की जाती है. अगर कोई आपको नुकसान पहुंचाना चाहता होगा तो आपके अकाउंट की अपडेट्स से ही आप तक पहुंच जाएगा. ऐसे में वापस घर आने के बाद अपनी लोकेशन के बारे में सोशल मीडिया (Social Media) पर जानकारी साझा करना बेहतर है बजाय तुरंत लाइव अपडेट्स देने के. 

जीपीएस 


जब आप देर रात ट्यूशन, ऑफिस या कहीं और से घर के लिए निकलें तो अपने फोन का जीपीएस ऑन रखें और साथ ही किसी जानकार को अपनी लाइव लोकेशन शेयर करें. लड़कियां इस ट्रिक को खूब अपनाती हैं कि कैब में बैठकर जोर-जोर से सामने वाले को जानकारी देना कि वे किस कैब में बैठी हैं और लाइव लोकेशन भेज चुकी हैं. 

अपनी गट फीलिंग पर करें भरोसा 

किसके मन में क्या चल रहा है यह पता लगाना बेहद मुश्किल है. एक बहुत ही अच्छा लगने वाला इंसान भी आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकता है. इसलिए अगर आपको ऐसे व्यक्ति के साथ कहीं अकेले आने-जाने में या फिर मिलने में घबराहट या डर महसूस हो रहा है तो अपनी गट फीलिंग पर भरोसा करें और सावधानी बरतना शुरु कर दें, यह बिल्कुल भी ना सोचें कि सामने वाले को बुरा भी लग सकता है क्योंकि आपकी सुरक्षा किसी के रूठ जाने से ज्यादा जरूरी है. 

पुलिस की मदद लेने से कतराएं नहीं 

अगर आपको किसी से खतरा महसूस होता है या कोई आपको स्टोक कर रहा है, आपका पीछा कर रहा है, तो ऐसे व्यक्ति की शिकायत करने से कतराएं नहीं और जरूरी मदद भी लें. 

Juhi Parmar से सीखिए बेसन मोदक बनाना, Video में देखें रेसिपी, गणेश चतुर्थी पर बनाने के लिए हैं बढ़िया 

यामी गौतम को एयरपोर्ट पर किया स्‍पॉट, ब्‍लैक ड्रेस में दिखा अलग लुक 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
इस वर्ष बेहद शुभ है शारदीय नवरात्रि, जानिए कब होगा माता का आगमन और कलश स्थापना का मुहूर्त
अकेली हों तो डरे नहीं बस इन बातों का रखें खास ख्याल, NCRB ने जारी की महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित शहरों की लिस्ट 
पीरियड्स में रहता है पेट में दर्द तो न्यूट्रिशनिस्ट की बताई इस ड्रिंक को पीना कर दीजिए शुरू, नहीं होंगे क्रैंप्स
Next Article
पीरियड्स में रहता है पेट में दर्द तो न्यूट्रिशनिस्ट की बताई इस ड्रिंक को पीना कर दीजिए शुरू, नहीं होंगे क्रैंप्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com