विज्ञापन

होली खेलने से बाल हो गए हैं ड्राई तो लगाकर देख लें ये 7 हेयर मास्क, लटें मुलायम हो जाएंगी

Hair Mask For Soft Hair: रंगों का त्योहार होली तो चला गया लेकिन रह गए रूखे, सूखे और बेजान बाल. ऐसे में बालों को फिर से मुलायम बनाने के लिए यहां जानिए कौनसे हेयर मास्क घर पर बनाकर लगाए जा सकते हैं. 

होली खेलने से बाल हो गए हैं ड्राई तो लगाकर देख लें ये 7 हेयर मास्क, लटें मुलायम हो जाएंगी
Post Holi Hair Mask: बालों को खोई हुई चमक लौटाएंगे ये हेयर मास्क. 

Homemade Hair Mask: होली का त्योहार बीत गया है. होली पर कोशिश तो बहुत की जाती है कि रंग से कम से कम खेला जाए और बालों का ख्याल रखा जाए. लेकिन, एक बार होली खेलना शुरू करने की देर होती है, फिर ना बालों की सुध रहती है और ना उन रंगों की जो बालों में जा रहे हैं. ऐसे में बाल केमिकल वाले गुलाल और रंगीन पानी से डैमेज हो सकते हैं. ज्यादातर लड़कियों को अपने लंबे बाल रूखे-सूखे और बेजान (Dull Hair) नजर आने लगते हैं. ऐसे में यहां घर पर ही कुछ ऐसे हेयर मास्क बनाने के तरीके बताए जा रहे हैं जो बालों को भरपूर नमी देने में असरदार होते हैं. इन हेयर मास्क को लगाने पर बालों से होली का रंग हट जाएगा, स्कैल्प पर जमी गंदगी साफ होगी और लटें मुलायम होंगी सो अलग. यहां जानिए इन हेयर मास्क को बनाने का तरीका. 

घनी और मोटी चोटी चाहिए तो मेथी में मिलाकर लगा लें यह चीज, बाल होंगे लंबे और मजबूत

बेजान बालों के लिए हेयर मास्क | Hair Mask For Dull Hair 

अंडा और दही 

इस हेयर मास्क को लगाने पर बाल ना सिर्फ मुलायम बनते हैं बल्कि बेहद चमकदार भी नजर आने लगते हैं. एक कटोरी दही में एक अंडा लेकर अच्छे से फेंटें और सिर पर लगा लें. आधा घंटा अंंडे के हेयर मास्क (Egg Hair Mask) को लगाने के बाद सिर धोकर साफ कर लें. बालों को हाइड्रेशन मिल जाता है. 

दूध और शहद 

बालों की एक-एक लट को सुलझाने और मुलायम बनाने में दूध और शहद का रामबाण असर दिखता है. कटोरी में दूध और बराबर मात्रा में  शहद मिलाकर बालों पर लगाएं. इसे उंगलियों या फिर रूई की मदद से सिर पर लगाएं. 20 मिनट बाद सिर धोकर साफ कर लें. 

केला और नारियल का तेल 

पोषण से भरपूर इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक केले को मसलकर उसमें 2-3 चम्मच नारियल का तेल मिला लें. इसे बालों की जड़ों से सिरों तक आधे घंटे लगाकर रखें. इसे 45 मिनट तक भी लगाए रखा जा सकता है. इसके बाद सिर धोकर साफ करें. बालों का रूखापन दूर हो जाएगा. 

नारियल तेल और शहद 

इस हाइड्रेटिंग हेयर मास्क (Hydrating Hair Mask) को बनाने के लिए 3 चम्मच नारियल तेल में 2 चम्मच शहद डालें और मिक्स करें. इसे सिर पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद सिर धोकर साफ करें. बालों की अच्छी सफाई हो जाती है, एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होने के चलते यह हेयर मास्क सिर पर होने वाली खुजली को दूर करता है और ड्राइनेस की छुट्टी हो जाती है. 

दही और मेयोनीज 

अगर बाल जरूरत से ज्यादा ड्राई हो गए हैं और फ्रिजी नजर आने लगे हैं तो इस हेयर मास्क को लगाकर देखें. 2 चम्मच मेयोनीज में एक चम्मच दही या फिर एक चम्मच शहद डालें और साथ ही 2 चम्मच बादाम का तेल मिला लें. इसे सिर पर अच्छे से लगाएं और 20 से 30 मिनट बाद धोकर हटा लें. बाल चमक जाएंगे. 

एलोवेरा और विटामिन ई 

विटामिन ई कैप्सूल और एलोवेरा जैल को मिलाकर इस हेयर मास्क को तैयार करें. 2 चम्मच एलोवेरा जैल लें और उसमें 2 विटामिन ई कैप्सूल डालें. अच्छे से मिक्स करके इस हेयर मास्क को बालों पर 20-25 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें. रूखे बाल मुलायम हो जाएंगे. 

चावल का पानी 

बालों को उनकी खोई हुई चमक लौटाने के लिए चावल के पानी (Rice Water) को हेयर मास्क की तरह लगाया जा सकता है. इसके एक कप चावल को 2 कप पानी में भिगोकर आधे घंटे के लिए अलग रख दें. आधे घंटे बाद पानी को अलग कर लें. इस पानी को रूई की मदद से बालों की जड़ों पर अच्छे से लगाएं और फिर बालों की लटों पर भी मल लें. आधे घंटे बाद सिर धोकर साफ करें. ड्राइनेस कम हो जाएगी.  

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: