Personality Development: आत्मविश्वास ऐसी खूबी है जो सभी को अपनी ओर आकर्षित करती है. चाहे व्यक्ति कितना ही खूबसूरत और स्टाइलिश हो, लेकिन अगर उसमें आत्मविश्वास नहीं होता तो सबकुछ फीका लगने लगता है. पुरुषों की बात करें तो पुरुष अगर कोंफिडेंट होते हैं तो ना सिर्फ उन्हें महिलाओं का अंटेंशन मिलता है बल्कि अपने काम की जगह पर भी उन्हें आगे बढ़ने के मौके मिलते रहते हैं, सफलता उनके कदम चूमती है और लोग उन्हें सम्मान की नजरों से भी देखते हैं. यहां पुरुषों की ऐसी ही कुछ आदतों का जिक्र किया जा रहा है जिनसे उनके कोंफिडेंट (Confident Man) होने का पता चलता है. आप भी खुद में इन आदतों को डालकर कोंफिडेंट बन सकते हैं.
क्या सर्दियों में खाना चाहिए संतरा, जानिए इस फल के सेवन से सेहत पर कैसा होता है असर
कोंफिडेंट पुरुषों में होती हैं ये आदतें | 7 Habits Of Self Confident Man
कैसे दिखते हैं इसे लेकर झिझक नहीं होतीकोंफिडेंट पुरुषों की एक पहचान यह होती है कि वे अपनी पर्सनैलिटी को लेकर या वे किस तरह के दिखते हैं इसे लेकर झिझकते नहीं हैं बल्कि उनमें खुद में कोंफिडेंस होता है. वे किस तरह के दिखते हैं इससे उनका काम या रिश्ते प्रभावित नहीं होते और ना ही इनमें किसी तरह का इंफीरिओरिटी कोंप्लेक्स होता है.
फेलियर को लेकर नहीं बैठतेकोंफिडेंस पुरुष कभी भी फेलियर को लेकर नहीं बैठते बल्कि इसे सीखने का एक जरिया बनाते हैं. इन्हें पता होता है कि जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं और अक्सर ही व्यक्ति को हार का मुंह भी देखना पड़ जाता है.
किसी के विचारों से अपने विचार नहीं बदल लेतेहर व्यक्ति के अपने कुछ विचार होते हैं जिन्हें कई बार वे दूसरों पर थोपने की भी कोशिश करते हैं. लेकिन, कोंफिडेंट पुरुष किसी और के विचारों को सुनकर अपने विचार नहीं बदला करते बल्कि सही का साथ देते हैं और खुद सोच-समझकर ही फैसले लेते हैं.
अपना मूल्य जानते हैंआत्मविश्वासी लोग अपनी वर्थ (Worth) या कहें अपना मूल्य जानते हैं. इन्हें अपनी कमजोरी और अपनी शक्तियों का अंदाजा होता है और ये बेतुकी बातें सुनकर खुद को कमतर समझने की गलती नहीं करते.
अपनी भावनाओं से नहीं डरतेज्यादातर पुरुष यही कहते हैं कि वे खुद को एक्सप्रेस नहीं कर पाते या फिर अपनी भावनाओं (Feelings) को व्यक्त करने से झिझकते और डरते हैं. लेकिन, आत्मविश्वास से भरपूर पुरुष अपनी भावनाओं से डरते नहीं हैं. वे अपने मन के विचारों को साफ शब्दों में कह देते हैं.
दूसरों को कहने का मौका देते हैंसेल्फ कोंफिडेंट पुरुषों की एक पहचान यह भी है कि वे दूसरों को बोलने का मौका देते हैं और शांति से बैठकर उनकी बात सुनते भी हैं. इन पुरुषों की यह खूब इन्हें सबसे अलग और खास भी बनाती है.
इन्हें अटेंशन मांगनी नहीं पड़तीबहुत से लोग तरह-तरह के काम करते हैं, किसी पर तानाकशी या किसी को हास्य का पात्र बनाने से भी नहीं झिझकते क्योंकि उन्हें लगता है कि ऐसा करने से लोग उन्हें अटेंशन देने लगेंगे. आत्मविश्वासी पुरुषों को अटेंशन की जरूरत नहीं होती है. वे अटेंशन पाने की कोशिश में नहीं लगे रहते.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं