
Dislocated Shoulder Cure: कंधे के उतर जाने से या फिर कंधा खिसकने से बहुत से लोग परेशान रहते हैं. कंधा खिसक जाने पर हाथों की आसान सी मूवमेंट्स भी मुश्किल लगने लगती हैं. इससे ना सिर्फ दर्द होता है बल्कि चैन से लेटते या बैठते भी नहीं बनता है. कई बार तो कंधा उतर (Kandha Utarna) जाता है और लोगों को पता नहीं चलता. ऐसे में डिसलोकेटेड शॉल्डर के लक्षणों को पहचानना जरूरी होता है. इसी बारे में बता रहे हैं आयुर्वेदाचार्य डॉ. प्रताप चौहान. कंधा खिसका है या नहीं इसके लिए कंधे खिसकने के लक्षणों का कैसे पता चलेगा और इसका आयुर्वेदिक इलाज क्या है यह जानिए आयुर्वेदाचार्य से.
कंधा उतरने के लक्षण | Dislocated Shoulder Symptoms
डॉ. प्रताप चौहान का कहना है कि कभी-कभी गिरने या किसी अचानक झटके की वजह से कंधे की हड्डी अपनी जगह से खिसक जाती है. इस स्थिति को कंधे का डिसलोकेशन (Shoulder Dislocation) कहा जाता है. दर्द, सूजन, और हाथ को हिलाने में परेशानी होना इसके सामान्य लक्षण हैं. डॉ. प्रताप चौहान बताते हैं कि आयुर्वेद में इस स्थिति को सिर्फ एक हड्डी की समस्या न मानकर वात के असंतुलन से जुड़ा माना जाता है.
कंधा उतरने का उपचार
कंधा उतर जाए तो सबसे पहले कंधे को स्थिर अवस्था में रखना चाहिए और जल्द से जल्द किसी अनुभवी वैद्य या ऑर्थोपेडिक डॉक्टर से दिखाना चाहिए. आयुर्वेद में निर्गुंडी या दशमूल तेल से अभ्यंग, पोटली स्वेदन और विशेष रूप से बस्ति चिकित्सा का प्रयोग किया जाता है. ये उपाय सूजन कम करने, दर्द घटाने और मांसपेशियों को फिर से मजबूत बनाने में मदद करते हैं.
अगर बार-बार उतरता है कंधाअगर आपके साथ पहले भी ऐसा हो चुका है तो बार-बार डिसलोकेशन होने की आशंका बढ़ जाती है. इसलिए सिर्फ दर्द कम करने तक सीमित न रहें बल्कि एक सम्पूर्ण आयुर्वेदिक इलाज (Ayurvedic Cure) लें जो आपके शरीर को भीतर से स्थिर और संतुलित बनाए.
कैसे उतर जाता है कंधा- कंधा उतरने के कई कारण हो सकते हैं. स्पोर्ट इंजरी में ज्यादातर कंधा उतरने की संभावना रहती है. फुटबॉल या हॉकी ऐसे खेल हैं जिनमें व्यक्ति को कंधा उतरने का डर रहता है. जिमनास्टिक में गिरकर या जिस भी खेल में गिरना शामिल है उसमें कंधा खिसक सकता है.
- कंधे पर अगर बेहद तेजी से मारा जाए तो उससे भी कंधा उतर सकता है. इसके अलावा, किसी तरह के एक्सीडेंट से ऐसा हो सकता है.
- कभी अगर व्यक्ति चलते-चलते गिर जाए तो उससे भी कंधा खिसक सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं