Skin Care: त्वचा की देखरेख के लिए स्किन केयर में अलग-अलग चीजों को शामिल किया जाता है. इन्हीं में बेसन भी शामिल है. बेसन को चेहरे पर एक नहीं बल्कि कई तरीकों से लगाया जाता है. यह स्किन से एक्सेस ऑयल को हटाता है, टैनिंग को कम करता है, दाग-धब्बे कम करने में असरदार है और साथ ही स्किन को निखारने में असर दिखाता है. यह चेहरे को एक्सफोलिएट करने और एक्सेस डेड स्किन सेल्स को हटाने में कारगर होता है. ऐसे में बेसन (Besan) से अलग-अलग फेस पैक्स बनाकर चेहरे पर लगाए जा सकते हैं. जानिए इन फेस पैक्स को तैयार करने के तरीके.
एक्सपर्ट ने बताया आयुर्वेदिक ऑयल बनाने का तरीका, जोड़ों का दर्द कम होने लगेगा इस तेल से
बेसन के फेस पैक्स | Besan Face Packs
बेसन और हल्दीचेहरे पर बेसन और हल्दी का फेस पैक तैयार करके लगाया जा सकता है. फेस पैक बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन और चुटकीभर हल्दी मिलाएं और इसमें जरूरत के अनुसार पानी डालकर पेस्ट तैयार कर लें. आप चाहे तो गुलाबजल डालकर भी फेस पैक बना सकते हैं. इस फेस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं, स्किन चमक जाती है.
बेसन और दूधदादी-नानी का यह नुस्खा स्किन को निखारने में जबरदस्त साबित होता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन और जरूरत के अनुसार दूध (Milk) मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखें और फिर धोकर हटा लें. त्वचा पर चमक आ जाती है.
बेसन और टमाटरस्किन को एंटी-एजिंग गुण देने वाले इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको बेसन और टमाटर की जरूरत होगी. फेस पैक बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन में एक टमाटर को पीसकर डाल लें. इस पेस्ट को चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं. स्किन को नमी मिलती है.
बेसन और दहीटैनिंग छुड़ाने के लिए इस फेस पैक को बनाकर लगाएं. ज्यादा देर तक धूप में रहने के कारण चेहरे पर टैनिंग नजर आने लगती है. इस टैनिंग को हटाने के लिए बेसन और दही (Curd) को मिलाकर फेस पैक बनाया जा सकता है. बेसन और दही में थोड़ी हल्दी मिलाकर पैक तैयार करें और चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें.
बेसन और पपीताचेहरा एक्सफोलिएट करने और डेड स्किन सेल्स हटाने के लिए बेसन और पपीते का फेस पैक बनाकर लगाएं. इस फेस पैक को बनाने के लिए बेसन और पपीता को बराबर मात्रा में मिलाएं और इसमें गुलाबजल डालकर पेस्ट तैयार करें. यह फेस पैक चेहरे को नमी और निखार देने में कारगर होता है.
बेसन और एलोवेराएक चम्मच बेसन में एक चम्मच ही एलोवेरा जैल मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस फेस पैक को चेहरे पर 10 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. चेहरा निखारने के लिए इस फेस पैक को हफ्ते में एक से 2 बार लगाया जा सकता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं