Skin Care: अगर घर की ऐसी कोई चीज है जो दादी-नानी भी अपने समय से निखरी त्वचा पाने के लिए इस्तेमाल करती आई हैं तो वो है बेसन. बेसन (Besan) को चेहरे पर लगाया जाए तो यह ना सिर्फ स्किन को निखार देता है बल्कि इससे चेहरे की टैनिंग दूर होती है, डार्क स्पॉट्स दूर होते हैं, डार्क सर्कल्स हटते हैं, ब्लैकहेड्स कम होते हैं और स्किन मुलायम बनती है सो अलग. बेसन से उबटन बनाना भी आसान होता है और इस उबटन से स्किन को एंटी-बैक्टीरियल गुण भी मिल जाते हैं. बेसन के उबटन (Besan Ubtan) या फेस पैक्स घर पर किन-किन तरीकों से बनाए जा सकते हैं जानिए यहां.
निखरी त्वचा के लिए बेसन के उबटन | Besan Ubtan For Glowing Skin
बेसन, हल्दी और दूधइस उबटन को बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन, चुटकीभर हल्दी और जरूरत के अनुसार दूध लेकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें.
दही लगाने के ये 5 तरीके बदल देते हैं बालों की काया, अंदर और बाहर दोनों तरह से बेहतर बनते हैं बाल
बेसन और मुल्तानी मिट्टीजरूरत से ज्यादा ऑयली स्किन पर इस पेस पैक को बनाकर लगाया जा सकता है. बेसन और मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) दोनों ही त्वचा के एक्सेस ऑयल को सोखकर निकाल लेते हैं. इस फेस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और एक चम्मच बेसन ले लें. इसमें गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. त्वचा पर नमी आती है. हफ्ते में 2 बार इस उबटन को लगाने पर फायदा दिखता है.
बेसन और केलाकम ही लोग इस कमाल के उबटन के बारे में जानते हैं. बेसन और केले के उबटन को साथ मिलाकर लगाने पर त्वचा को एंटी-एजिंग गुण मिलते हैं. फेस पैक बनाने के लिए पका केला लेकर उसमें 2 चम्मच बेसन मिला लें. इसमें जरूरत के अनुसार दूध डालकर पेस्ट बनाएं. 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और फिर धोकर हटा लें.
बेसन और नींबूआसानी से बन जाने वाले इस फेस पैक से चेहरे की पिग्मेंटेशन कम हो सकती है. दाग-धब्बों और झाइयों को कम करने के लिए इस फेस को बनाकर चेहरे पर हफ्ते में एक बार लगा सकते हैं. सबसे पहले 2 चम्मच बेसन लें और उसमें आधा नींबू का रस मिला लें. चुटकीभर हल्दी डालकर पेस्ट में पानी मिलाएं. चेहरे पर इस उबटन को कुछ देर लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. इससे चेहरे पर जमी डेड स्किन भी हटती है.
बेसन और टमाटरएंटी-एजिंग गुणों से भरपूर यह फेस पैक भी त्वचा के लिए बेहद अच्छा है. इससे स्किन से झुर्रियां भी कम होती हैं और डार्क स्पॉट्स कम होते हैं सो अलग. इसे बनाने के लिए एक टमाटर (Tomato) को लेकर पीस लें और उसमें 2 चम्मच बेसन मिला लें. इस पेस्ट को चेहरे पर 10 मिनट लगाकर रखें और फिर धोकर साफ करें. चेहरा निखर जाता है.
बेसन और पपीताकई बार चेहरे पर ब्लैकहेड्स जम जाते हैं. इन ब्लैकहेड्स को हटाना आसान काम नहीं होता है. ऐसे में पपीते और बेसन को मिलाकर बनाए गए उबटन से चेहरा निखरता है. एक चम्मच बेसन और 2 चम्मच पिसे हुए पपीते को साथ मिलाएं और थोड़ा गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस उबटन को चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाकर रखें और फिर धो लें. हफ्ते में एक बार ही इस उबटन को लगाने पर फायदे दिखने लगते हैं.