विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2022

सर्दियों में होती है कपड़े सुखाने की दिक्कत तो इन 5 टिप्स को देखें आजमाकर, गीले कपड़े लेकर बैठना नहीं पड़ेगा 

How To Dry Clothes: मौसम ठंडा होते ही कपड़े सुखाने की दिक्कत होने लगती है. लेकिन, कुछ हैक्स अपनाए जाएं तो ये काम बेहद आसान हो जाता है. 

सर्दियों में होती है कपड़े सुखाने की दिक्कत तो इन 5 टिप्स को देखें आजमाकर, गीले कपड़े लेकर बैठना नहीं पड़ेगा 
Drying Clothes Indoors: इस तरह घर के अंदर कपड़े सुखा पाएंगे आप. 

Winter Hacks: सर्द मौसम में कपड़े सुखाना किसी झंझट से कम नहीं लगता. धूप ना होने के कारण ना घर के बाहर कपड़े सुखाए जाते हैं और ना ही घर के अंदर. आम तरीके से कपड़े धोकर सुखाने के लिए रखे जाएं तो घंटे नहीं बल्कि दिन बीत जाते हैं लेकिन कपड़े (Clothes) सूखने का नाम नहीं लेते. ऐसे में कुछ टिप्स और हैक्स (Hacks) बेहद काम आते हैं. कपड़े कहां, कब, किस तरह और किन बातों को ध्यान में रखकर सुखाए जाएं यहां जानिए. आपको फिर कपड़े सुखाने की दिक्कत नहीं होगी. 

सर्दियों में कपड़े कैसे सुखाएं | How To Dry Clothes In Winters 

टांगने की सही जगह 


अगर घर के अंदर कपड़े सुखा रहे हैं तो उन्हें बिस्तर पर या फिर कुर्सी पर डालने के बजाय परदे टांगने वाली रेलिंग पर डालें. इससे कपड़ों पर पर्याप्त हवा लगती है और कपड़े तेजी से सूखने में मदद मिलती है.

हीटर आएगा काम 

यह एक बढ़िया हैक है कपड़े सुखाने के लिए. इसके लिए बिस्तर की चादर को उठाएं और उसके अंदर कपड़ों को रख दें. जिस तरह गुफा बनती है चादर उस तरह से दिखनी चाहिए. अब चादर के सामने किसी टेबर पर हीटर रख दें. इससे चादर के अंदर गर्माहट बढ़ने लगेगी जिससे अंदर रखे कपड़े सूखना शुरू हो जाएंगे. 

तौलिया आएगा काम 


बहुत ज्यादा कपड़ों के साथ इस हैक को आजमाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन कम कपड़ों के लिए यह अच्छा हैक है. अगर आपके पास वॉशिंग मशीन (Washing Machine) नहीं है और आप कपड़े सुखाना चाहते हैं तो इस तरीके को आजमाएं. गीले कपड़ों को तौलिया के ऊपर बिछाएं और दूसरे तौलिया को ऊपर रखकर दबाते रहें. इससे कपड़ों का पानी तौलिया में आने लगता है. इसके बाद कपड़े टांगने पर जल्दी सूखते हैं. 

हेयर ड्राइर जब अरजेंट हो 

अगर अगले दिन पहनने के लिए जल्दी से कपड़े सुखाने हैं तो हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें. इसे गीले कपड़े पर चलाएं और कुछ देर ड्रायर का इस्तेमाल करते रहें. इससे कपड़ों को भरपूर गर्माहट मिलती है जिससे कपड़े सूखने लगते हैं. अंडरगार्मेंट्स सुखाने का यह एक अच्छा तरीका है. 

सही से निचौड़े 


कपड़े सही तरह से निचौड़ना एक आम गलती है जिसे बहुत से लोग करते हैं. ढेर सारे कपड़ों को साथ में धोने और फिर निचौड़ने से कपड़े सूखने में परेशानी होती है. इससे बेहतर कम-कम कपड़ों को धोएं और फिर निचौड़ें जिससे कपड़ों में पानी कम रहे. बड़े कपड़ों के लिए किसी की मदद ली जा सकती है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com