विज्ञापन

शनिवार, रविवार और सोमवार के इस लॉन्ग वीकेंड पर दिल्ली से पास इन 5 खूबसूरत जगहों का बना लीजिए प्लान

Long Weekend: अगर आप भी दोस्तों या परिवार के साथ लॉन्ग वीकेंड पर कहीं निकलने का प्लान बना रहे हैं तो यहां जानिए दिल्ली के पास कौनसी ऐसी जगहें हैं जहां छुट्टी का पूरा मजा लिया जा सकता है. 

शनिवार, रविवार और सोमवार के इस लॉन्ग वीकेंड पर दिल्ली से पास इन 5 खूबसूरत जगहों का बना लीजिए प्लान
Places To visit On Weekend: 3 दिन की छुट्टी है तो यहां जानिए किन जगहों पर घूमने का बनाया जा सकता है प्लान. 

Travel: दिल्ली की भागदौड़ भरी जिंदगी से एक या 2 दिनों का भी छुटकारा मिलता है तो बेहद अच्छा महसूस होता है. खासकर पहाड़ों या बहती नदियों वाले शहरों की सैर करने पर लगता है दिल हल्का हो गया है. इस हफ्ते सोमवार को मुहर्रम की छुट्टी होने के चलते सभी को लॉन्ग वीकेंड (Long Weekend) मिल गया है. इस लॉन्ग वीकेंड यानी शनिवार, रविवार और सोमवार की छुट्टी में बहुत दूर नहीं निकला जा सकता लेकिन दिल्ली के पास स्थित इन 5 जगहों की सैर की जा सकती है. इन जगहों से लौटकर आप बेहद रिफ्रेशिंग भी महसूस करेंगे.

एक शख्‍स कई नौकरियां, अगर आप भी कर रहे हैं मल्‍टीपल जॉब्स तो ये Moonlighting आपके कर‍ियर को कर देगी बर्बाद

दिल्ली के पास लॉन्ग वीकेंड के लिए 5 जगहें | 5 Places To Visit Near Delhi For Long Weekend 

जिम कॉर्बेट 

दिल्ली से साढ़े पांच घंटे का सफर करके आप जिम कॉर्बेट पहुंच सकते हैं. यहां आप प्राकृतिक सौंदर्य का तो लुत्फ उठा ही सकते हैं साथ ही वाइल्ड लाइफ को बेहद करीब से देख सकते हैं. यहां सफारी का मजा लिया जा सकता है और अलग-अलग जानवरों को देख सकते हैं.

मसूरी 

दिल्ली से देहरादून और देहरादून से मसूरी (Mussoorie) का सफर एक दिन में तय किया जा सकता है. रात के समय और अगले पूरे दिन आप मसूरी घूम सकते हैं. मसूरी की सुंदरता आपके दिल में उतर जाएगी. यहां से पास ही लैंडोर भी है जहां टैक्सी से एक घंटे में पहुंचा जा सकता है. आप एक ही दिन में मसूरी घूमकर घर लौटकर आ सकते हैं. 

अलवर 

राजस्थान के हिडन जेम्स (Hidden Gems) में अलवर की गिनती होती है. अलवर में भानगढ़ किला घूमने जाया जा सकता है. यहां आप झीलें देख सकते हैं, किले घूम सकते हैं और टाइगर रिजर्व की सैर पर निकल सकते हैं. दिल्ली से अलवर की दूरी मात्र साढ़े तीन घंटे की है. यहां बस या ट्रेन से पहुंचा जा सकता है.

वृंदावन 

वृंदावन साढ़े तीन से चार घंटे की दूरी पर है. वृंदावन मन को भक्ति और शांति से भर देता है. परिवार के साथ घूमने के लिए यह खासतौर से अच्छी जगह है. यहां आप मंदिर जा सकते है, कीर्तन का हिस्सा बन सकते हैं , घाट पर बैठ सकते हैं और जो सुकून दिल्ली में महसूस नहीं होता उस सूकून को महसूस कर सकते हैं. 

ऋषिकेश 

हिमालय की गोद में बसा ऋषिकेश खूबसूरत भी है और एडवेंचर स्पॉर्ट्स का मजा लेने के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन भी. यहां पर आप घाट की गंगा आरती देख सकते हैं, रिवर राफ्टिंग का मजा ले सकते हैं, लक्ष्मण झूला पर सुंदर तस्वीरें खींच सकते हैं और पास बहती नदी के किनारे बने कैफे में व्यू का मजा लेते हुए खाने का लुत्फ ले सकते हैं.   

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com